FeaturedJamshedpurJharkhand

जब तक शरीर में प्राण है, बलिदानियों का जयघोष करता रहूँगा, हज़ार जन्म भी कम है इनके एहसानों को चुकाने के लिए : काले

नमन परिवार द्वारा अखंड तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान यात्रा की सफलता हेतु बैठक जारी


जमशेदपुर : नमन परिवार द्वारा 23 मार्च को आयोजित की जाने वाली दसवीं अखंड तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान यात्रा की सफलता के लिए टेल्को, तार कंपनी एवं अन्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने की और सभी से इस ऐतिहासिक यात्रा में अपना समर्थन देने की अपील की।

बैठक के दौरान नमन संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा, यह यात्रा शहीदों को श्रद्धांजलि देने और राष्ट्रीय एकता को प्रोत्साहित करने का एक बड़ा अवसर है। हम सभी को मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाना है और समाज में एकता और प्रेम का संदेश फैलाना है। हमें गर्व है कि हम अपने देश के नायकों को सम्मानित करने का अवसर पा रहे हैं।

बैठक में अमरजीत सिंह, सतविंदर सिंह, रणजीत सिंह, गुरदीप सिंह, गुरमीत सिंह, मुख्तार सिंह, जगतार सिंह, बलजिंदर कौर, सुरेंद्र कौर, जागीर कौर, अर्जुन दास, बृज सुंदर त्रिपाठी, रवि पात्रो एवं अन्य सभी उपस्थित लोगों ने यात्रा को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया और यह सुनिश्चित किया कि यह आयोजन शहीदों के सम्मान में एक ऐतिहासिक अवसर बने।

Related Articles

Back to top button