FeaturedJamshedpurJharkhand

सालगाझड़ी टाटा रेलवे लाइन लोको शेड के पास ट्रेन से कटा युवक, सुसाइड की आशंका?


जमशेदपुर: टिस्को की ओर से आ रहे रेलवे लाइन पर सालगाझड़ी से टाटा स्टेशन के बीच पुराने इलेक्ट्रिक लोको शेड के बगल में रेलवे लाइन पर एक युवक का कटा हुआ शव मिला है। मृतक रेलवे लाइन पर पट की हालत में कटा हुआ है। सर और आधा धड़ दोनों लाइन के बीच में है पैर बाहर है। जिसे संभावना व्यक्ति की जा रही है कि युवक ने सुसाइड की है। मौके पर टाटानगर रेल पुलिस पहुंच गई है। मामले की जांच जारी है।
बताया जा रहा है कि कल शाम को ही युवक किसी ट्रेन से कट गया है। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन जिस पोजीशन में वह कटा है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि उसने सुसाइड की है। मृतक के पास एक बैग भी है।

Related Articles

Back to top button