जमशेदपुर ट्रेलर यूनियन की मनमानी के खिलाफ टाटा स्टील प्रबंधन से लिखित शिकायत की बन रही है रणनीति
जमशेदपुर लोकल ट्रेलर यूनियन साथ लोकल
ट्रांसपोर्ट वेंड्रो के पीछले दिनो विभाजन से गाडी मालिको में कही खुशी कही आक्रोश है ।
विदित हो की पिछले दिनो लोकल ट्रांसपोर्ट ट्रेलर यूनियन के आंदोलन के पूर्व ट्रांस्पोर्ट वेंद्रो के साथ समझौते में लिखित रूप से दीया गया की सिर्फ यूनियन की गाड़ी ही ट्रांसपोर्ट वेंडर अपने पास चलाएंगे इससे पूर्व में चलने वाली गाड़ियां जो की यूनियन में नहीं है उसे बहार कर दीया गया है। जिसके कारण जितनी गाड़ियां को बाहर किया गया है उन गाड़ियों के मालिक एक जुट हों कर रणनीति बना रहे है। जिससे की उनकी गाड़ियों का भी परिचालन हो सके। इनमे से कई गाड़ी मालिक टाटा स्टील प्रबंधन से जमशेदपुर ट्रेलर यूनियन के इस मनमानी रवाइये के खिलाफ लिखित शिकायत करने की योजना बना रहे है।
यहां एक बात और बता दे की गाड़ियों में माल लोडिंग को लेकर भी विवाद चल रहा है। यूनियन में जों बलावन है उनकी to मस्ती है।