FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर आक्षेस कार्यालय पर आजसू का हल्ला बोल

जमशेदपुर। शुक्रवार को दोपहर 11 बजे जमशेसपुर अधिसूचित क्षेत्र के उप नगर आयुक्त को ज्ञापन सौप बिभिन्न मांगो का अतिशीघ्र सुधार करने की मांग की गई,
बिभिन्न मांगे इस प्रकार हैँ
1.जमीन संबंधी दाखिल-खारिज हेतु आपके कायर्यालय में जमा आवेदनों का अविलंब निष्पादन किया जाए तथा पंजी-2 में दर्ज जीरो प्लॉट की समस्या का जल्द से जल्द उचित एवं आवश्यक कार्रवाई की जाए।

2 वर्तमान में अबुआ आवास हेतु चयन में पारदर्शिता लायी जाए तथा जरुरतमंद एवंनिर्धन परिवार कोइसका समुचित लाभ मिलें।

3. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र मे पेय जल की समस्या का समाधान किया जाए।

4. छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति हेतु जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण-पत्र बनवाने में शीघ्रता लाई जाए ताकि गरीब एवं निर्धन परिवार के अध्ययनरत छात्र-छात्राएँ छात्रवृति से वंचित न हो।

5. जमशेदपुर के पी जे पीएम मॉल के सामने मुख्य सड़क पर अवैध रूप से गाड़ी पार्किंग सेजाम की स्थिति बन जाती हैं अतः मुख्य सड़क पर गाडियों की पार्किंग बंद किया जाए।

6. बस्ती क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। अतः भीषण गर्मी को देखते हुए 24 घण्टे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

7. आपके कार्यालय में पदस्थापित समस्त कर्मियों की उपस्थिति सरकारी नियमानुसार सुनिश्चित किया जाए ताकि क्षेत्र से आने वाले ग्रामवासियों का कार्य सरलतापूर्वक हो सके।

8. सरकारी योजनाओं में झारखंड आंदोलनकारियों एवं उनके परिवार के आश्रितों को प्राथमिकता दी जाए।

9. सभी पेंशनधारियों का भुगतान नियमित एवं निबधि रूप में किया जाए।

10. सभी राशन कार्ड धारियों को राशन समय पर आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा राशन में कटौती बन्द

किया जा

11. खराब पड़े सभी चापाकलों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए।

12. शहर मे नक्शा विचलन कर बनाए गए मकानों पर निष्पक्ष कारवाई की जाए।
आजसू पार्टी सभी मांगो पर अविलंब क्रियान्वयन एवं कार्रवाई हेतु मांग करती है।

इस संबंध मे आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा की सरकार की नीति और सिद्धांत जनहित मे नहीं है उनके चुनावी वायदे खोखला साबित हुआ महिलाओ और युवाओ के साथ भी छलावा किया हैँ शिक्षा स्वस्थ्य जैसे मुलभुत सुविधाओं से भी आमजनमानस को वँचित रखा हैँ।
हल्ला बोल कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कन्हैया सिँह, मुन्ना सिँह, अप्पू तिवारी, चन्द्रश्वर पांडेय, हेमंत पाठक, धनेश कर्मकार, देवाशीष चौधरी, राजेश चौधरी,संतोष सिँह, विमल मौर्या, राजेंद्र सोनकर उमा शंकर सिँह, लक्षमन बाग़, सोनू सिँह, चंदन सिंह, अभय सिंह, राहुल प्रसाद, प्रवीण प्रसाद, समेत सैकड़ो महिला और युवा शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button