पूर्वी सिंहभूम जिला में शराब दुकानों में काम करने वाले मजदूरों को नहीं मिला है 5 महीने से वेतन
डीएलसी कार्यालय पर वेतन भुगतान की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन
जमशेदपुर सहित पूर्वी सिंहभूम जिले में मौजूद आबकारी विभाग द्वारा संचालित दुकानों में ड्यूटी कर रहे मजदूरों को विगत पांच महीनों से वेतन नहीं मिला है। वेतन निर्गत नहीं होने से परेशान तमाम मजदूरों ने शनिवार को उप श्रमायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन कर धरना दिया। गौरतलाब है कि ये तमाम मजदूर जी.डी.एक्स नामक ठेका कंपनी के मजदूर है जो आबकारी विभाग का संवेदक है, और ये तमाम मजदूर तमाम दुकानों में गार्ड के रूप में तैनात है। संवेदक कंपनी ने इन तमाम मजदूरों कों विगत पांच महीनों का वेतन नहीं दिया है। तमाम मजदूरों ने यूथ इंटक के अगुवाई में आज से हड़ताल शुरू कर दिया है।
इनके अनुसार संवेदक कंपनी कों बार बार पत्राचार और अनुरोध करने के बावजूद इनका भुगतान नहीं किया गया, जिस कारण इन्हे मजबूरन हड़ताल में जाना पड़ा है और ज़ब तक इनका वेतन भुगतान नहीं होता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।