FeaturedJamshedpurJharkhand

सुंदरनगर सीआरपीएफ कैंप में अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के मौके पर 50 पौधों का रोपण किया गया, वृक्ष लगाओ जीवन पाओ ।

अनेक बिहारी खेमका ।
जमशेदपुर । अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर जमशेदपुर के सुंदरनगर सीआरपीएफ कैंप में एनजीओ शिवम शिल्प कला एवं वीए पॉलीमर के सामूहिक तत्वावधान में 106 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) और विभिन्न स्कूली बच्चों के साथ मिलकर ‘मेरी लाइफ’ कार्यक्रम के अंतर्गत वृहद पौधारोपण का आयोजन किया गया । शिवम शिल्प कला के सदस्यों बच्चों के साथ मिलकर 50 पौधोंरोपण किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रैफ के कमांडेंट

डॉक्टर नीतिश कुमार और आरसीडब्ल्यूयूए 106 की अध्यक्ष बबीता सिंह ने की । कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, वाहिनियों, परिवारों और कर्मियों ने उत्सवपूर्वक भाग लेकर इसे सफल बनाया । शिवम शिल्प कला की अध्यक्ष समाजसेवी मधु सिंह ने लोगों को पेड़-पौधे की गुण एवं उनके महत्व की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि हमारे दैनिक दिनचर्या का हिस्सा है, जिसे हमे खोना नही है । बबिता सिंह ने पेड़ों को हमारे जीवन का आधार बताया और हमें उनकी रक्षा करनी चाहिए । इस मौके पर कमांडेंट डॉक्टर नीतिश कुमार ने भी विशेष संदेश दिया कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जाना चाहिए । इसमें जनभागिदारी जरूरी है । कार्यक्रम में सभी ने उत्साह और समर्पण के साथ भाग लिया । अध्यक्ष मधु सिंह ने सदस्य मीनाक्षी, सी इंचार्ज मनीषा पाठक, सेकंड कमांडेंट शैलेंद्र कुमार का आभार प्रकट किया ।

Related Articles

Back to top button