कुजरा में मिला लकडबग्घा वैन विभाग ने किया रेस्क्यू
जमशेदपुर । लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुजरा बरवा टोली में वन विभाग ने लकड़बग्घे के दो बच्चो को रेस्क्यू किया है। लकड़बग्घा के बच्चो की मां की खोज जारी है। जंगल से बिछड़ कर ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर रहा है लकड़बग्घा का झुंड ग्रामीणों के लिए परेशनि का सबब बन गया है।.गर्मी के कारण जंगल से भटक कर पानी की तलाश में लकड़बग्घा अपने बच्चो के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में चली आई जिससे अब लोगों में भय है। ग्रामीणों द्वारा
लकड़बग्घा के क्षेत्र में भ्रमण की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मौके से वन विभाग की टीम ने लकड़बग्घा के दो छोटे बच्चो को रेस्क्यू किया है वही क्षेत्र में लगातार लकड़बग्घा के बच्चो की मां की खोज की जा रही है ताकि लकड़बग्घा से किसी को नुकसान न पहुंचे। वन विभाग के अधिकारियों ने पूरे मामले पर कहा ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग द्वारा लकड़बग्घा की खोजबीन कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसमे लकड़बग्घा के दो छोटे बच्चो का रेस्क्यू किया गया है क्षेत्र में लकड़बग्घा की खोज की जा रही है जल्द उसे भी रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा।