FeaturedJamshedpur
सुरेश सोनथालिया ने सोनारी आशियाना गार्डन में किया झंडा तोलन
जमशेदपुर। अशीयना गार्डेन सोनारी में अशीयना गार्डेन ओनर अस्सोसिएसन के अध्यक्ष सुरेश सोन्थालिया ने सुबह 9:00am ध्वजारोहन किया तथा सभी अशीयना वासी को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी साथ ही कोविड की तीसरी लहर से सावधान रहने को कहा। अच्छी सेवा कार्य करने के लिए सुरक्षा अधिकारी को सम्मानित किया।