देश नेताजी की बलिदान और त्याग के लिए अनंत काल तक अपने स्मृतियों में संजोए रखेगा – संतोष कुमार
जमशेदपुर । टाटानगर रेल सिविल डिफेंस कार्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई
जयंती समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर पीके महतो टिन प्लेट हॉस्पिटल और चक्रधरपुर रेल के पूर्व मंडल कार्मिक अधिकारी जे मांझ्री उपस्थित रहे । सर्व प्रथम उपस्थित सभी जवानों और कर्मचारियों ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा की भारत देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान बलिदान त्याग के लिए देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अनंत काल तक अपनी स्मृतियों में सजोए रखेगा । गुलामी के कालखंड में अगर नेताजी सुभाष चंद्र बोस ना होते तो शायद हमें आजादी पाने में दशको लग जाते । अपने सिद्धांतों के कारण कई बार जेल गए अनेक यातनाओं से गुजरना पड़ा । अंग्रेजों के दिल में महात्मा गांधी से अधिक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की खौफ थी । नेताजी के कारण ही अंग्रेज को भारत छोड़ने पर विवश होना पड़ा था परंतु आज की स्थिति अलग है हम आजाद देश के नागरिक हैं अब हमें अपने कार्य स्थल पर देश के हित और उसके विकास के लिए कार्य करने में अदम्य साहस बुद्धिमता दिखानी है तभी नेताजी के सपनों का भारत साकार हो सकती है ।विशिष्ट अतिथि जे माझी ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवनकल पर प्रकाश डाला
जयंती समारोह में विशिष्ट अतिथि जे मांझी डॉक्टर पीके महतो सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार के साथ सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स शंकर कुमार प्रसाद संजय कुमार रमेश कुमार विनोद कुमार रितेश कुमार गुहा सुजीत कुमार गुलशन कुमार गोपाल चंद्र दास गीता कुमारी तेजीता दास सरस्वती मुर्मू लखन विश्वकर्मा महेंद्र शर्मा और अन्य उपस्थित रहे ।