FeaturedJamshedpurJharkhand

भाजपा नेता टुनटुन सिंह की अगुवाई में भुइयांडीह में जरूरतमंदों के बीच 800 कंबल एवं 500 साड़ी का किया गया वितरण, लोगों को ठंड से मिली राहत, विधायक पूर्णिमा साहू भी हुई शामिल।

जमशेदपुर। कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से शुक्रवार को भुइयांडीह क्षेत्र अंतर्गत प्रीतम पार्क, पटेल नगर स्थित मैदान में वृहद कंबल और साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा नेता सह समाजसेवी टुनटुन सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम ने समाजसेवा की एक नई मिसाल पेश की। नारी शक्ति समिति और दुर्गापूजा कमिटी के सहयोग से क्षेत्र के 800 जरूरतमंदों को कंबल और 500 महिलाओं को साड़ी प्रदान की गई। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि जरूरतमंदों की पहचान पहले ही कर ली गई थी। इसके तहत चिन्हित लाभार्थियों को पूर्व में कूपन वितरित किए गए, ताकि वितरण प्रक्रिया सुचारू और संगठित हो सके। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की भाजपा विधायक पूर्णिमा साहू और लोक समर्पण के संरक्षक ललित दास उपस्थित रहे। उनके साथ भाजपा नेता पवन अग्रवाल, एंजिल उपाध्याय, शांति तिवारी, नारी शक्ति समिति की अध्यक्ष चैताली सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान विधायक पूर्णिमा साहू ने उपस्थितजनों के संग सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल और साड़ी भेंटकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

मौके पर भाजपा नेता टुनटुन सिंह ने सामुदायिक भवन के संबंध में स्थानीय निवासियों की समस्या से संबंधित मांग पत्र सौंपते हुए विधायक पूर्णिमा साहू का ध्यान आकृष्ट कराया। मांग पत्र में बताया गया कि प्रीतम पार्क, भुइयांडीह में सामुदायिक भवन, जो 31/05/2018 को स्थानीय लोगों की सुविधा हेतु बनाया गया था, दिसंबर 2020 में जमशेदपुर अक्षेस द्वारा बिना सूचना और आदेश के अन्य को हस्तांतरित कर दिया गया। इसके बाद भवन में अनैतिक कार्य के साथ मैदान में गंदगी और निजी स्वार्थ के लिए दुरुपयोग शुरू हो गया, जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। मांगपत्र में मामले की जांच कर भवन संचालन का अधिकार पुनः स्थानीय कमिटी को प्रदान करने का आग्रह किया गया।

इस दौरान सजल भट्टाचार्या, सुमंत कुमार मल्लिक, उमेश साव, मिथिलेश सिंह, मिथिलेश साव, एस.के. नियोगि, सोमनाथ सरकार, अजय ठाकुर, बबलू सिंह, नाग बाबू, मुकेश सिंह, शिवम सिंह, शान्तम सिंह, मुन्ना साव, रमेश विश्वाकर्मा, मीना सिंह, गीता सिंह, चन्द्रा, रंजू सिंह, बलजीत कौर, सम्पा साहा, शिवाणी राय, सुनिता वर्मा, मुनमुन पाल, अनिता ठाकुर ने कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button