ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

मईया को सम्मान देने के लिए राज्य के सभी मंत्री अपने राज साही ठाठ बाट के सुविधाओं में कटौती करे : विजय शंकर नायक


हटिया/रांची। आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने कहा कि मइया को सम्मान देना राज्य की आधी आबादी का आर्थिक रूप से सशक्तिकरण करना है जो स्वागत योग्य कदम है जिसका आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच स्वागत करता है । श्री नायक ने कहा कि मैया सम्मान सरकार दे रहीं हैं तो दूसरी ओर कई माह से वृद्धावस्था पेंशन/ विधवा पेंशन/छात्रवृति की राशि बंद हो गई है जो वृद्धावस्था पेंशन/ विधवा पेंशन/तथा अनुसुचित जाति/जनजाति के छात्र छात्राओं के साथ घोर अन्याय है l इसलिए हेमंत सरकार को चाहिए कि सबका साथ सबका विकास के मॉडल को अपनाते हुए सभी के लिए एक नियम बने। आज जो मइया सम्मान योजना को सफल बनाने के लिए राज्य के विकास की राशि को सभी विभागों से 10% 20% राशि जो विकास की राशि है उसको बदलकर कर मइया सम्मान राशि दी जा रहीं है, वह राज्य की गरीब जनता के लिए अन्याय है। इस योजना को सफ़ल चलाने के लिए गैर योजना एवं स्थापना मद में व्यापक रुप से कटौती करने एवम फिजूलखर्ची पर रोक लगाने की दिशा मे सख्ती से कदम उठाया जाना चाहिए और सरकार को अपना आंतरिक संसाधन को विकशित कर वित्त प्रबंधन को मजबूत करने की दिशा मे ठोस पहल करना चाहिए ना कि राज्य के विकास की राशि को दुसरे मद मे खर्च करके वाह-वाही लुटना गरीब राज्य के लिए अच्छे सकेंत नही है । मैया सम्मान योजना चलता रहे और हर मईया को सम्मान मिलता रहे मगर योजना की राशि की कटौती न हो इसके लिए राज्य सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि विधवा पेंशन जैसे और भी सुविधा मिल सके और जनता का भला हो।

Related Articles

Back to top button