ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

सदर अस्पताल , चाईबासा परिसर में पुलिस पीकेट अधिष्ठापित किया जाए : त्रिशानु राय


चाईबासा : सदर अस्पताल , चाईबासा परिसर में पुलिस पीकेट अधिष्ठापन किए जाने की मांग को लेकर प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य त्रिशानु राय ने जनहित में शुक्रवार को पिल्लई हॉल , चाईबासा में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में उपस्थित होकर पुलिस उप- महानिरक्षक सिंहभूम (कोल्हान) क्षेत्र को पत्र लिखा है । त्रिशानु राय ने लिखे पत्र में कहा कि सदर अस्पताल , चाईबासा पूरे प० सिंहभूम जिले के लिए संजीवनी है। सदर अस्पताल , चाईबासा में ईलाजरत मरीज के परिजनों , कर्मी तथा आवागमन करने वाले लोगों का वाहन साईकिल तथा मोटरसाईकिल चोरी हो रहे है । वाहन चोरी होने जाने स्थिति में स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । पुलिस पीकेट अधिष्ठापन होने से सदर अस्पताल , चाईबासा में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी / कर्मी भी अपने आप को सहज महसूस करेंगे ।
आगे श्री राय ने कहा कि सदर अस्पताल , चाईबासा परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस पीकेट के अधिष्ठापन की नितांत आवश्यकता है ।
त्रिशानु राय ने पत्र की प्रतिलिपि प०सिंहभूम जिले के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक को प्रेषित किया है ।

Related Articles

Back to top button