कदमा में आदिवासी महिला के साथ मारपीट का मामला गर्माया
{
जमशेदपुर। दिनांक 7 सितंबर को आदिवासी नाबालिक लड़की एवं उसकी मां को कदमा भाटिया बस्ती गोस्वामी पथ में आज आजसू नेता व मंगल अखाड़ा के संचालक मुन्ना सिंह उर्फ बृजेश सिंह के द्वारा डंडे से बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसके विरोध में रविवार को झारखंड युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बब्बन राय कि नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल कदमा थाना प्रभारी से मिलने के लिए थाना पहुंचे, लेकिन थाना प्रभारी की गैर मौजूदगी में जिला अध्यक्ष बब्बन राय ने दूरभाष पर थाना प्रभारी से इस मामले पर बात की। जिसमें बब्बन राय ने थाना प्रभारी से अविलंब कार्रवाई कर दोषी बृजेश सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की अन्यथा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कोल्हान दौरे के दौरान पीड़ित परिवार को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे। जिस पर थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि एफ आई आर हो चुकी है। एस,सी,एस,टी धारा लगाई जा चुकी है। बहुत जल्द अभियुक्त की गिरफ्तारी भी होगी इस पर जिला अध्यक्ष बब्बन राय ने थाना प्रभारी से जल्द से जल्द बृजेश सिंह को गिरफ्तार करने कि मांग की। प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष अरुण प्रसाद पम्मे सिंह अंकित सिंह नानटु सरकार रोहित कर्मकार कृपाल सिंह सरफराज भाई रौनी धवन तथा युवा मोर्चा के जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।