FeaturedJamshedpurJharkhandNational

झारखंड की नेशनल मुआय थाई टीम की गयी घोषणा


मुआय थाई एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड द्वारा
४ अगस्त को मोशन एजुकेशन क्लासेज़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने ३० अगस्त को ताऊ देवी लाल स्टेडियम चंडीगढ़ में होने वाली डब. लू. बीसी मुआय थाई इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल मुआय थाई चैंपियनशिप २०२४ में झारखंड की ओर से भाग लेंगे १२ फ़ाइटर्स , ३ नेशनल जज़ रेफरी, ०१ स्टेट रिप्रेजेंटेटिव और १ कोच की घोषणा की।

इस आयोजन का शुभ आरंभ मुख्य अतिथि के रूप में आए भारतीय जनतंत्र मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष श्री सुबोध श्रीवास्तव और स्पेशल गेस्ट के रूप में पार्टी के ज़िला महामंत्री श्री कुलविंदर सिंह पन्नू जी एवं वीआईपी गेस्ट में मोशन एजुकेशन क्लासेज़ के मालिक श्री अर्जुन सिंह वालिया जी , समाज सेवी देव जी और दर्शन सिंह जी भी उपस्थित थे। यह सारा कार्यक्रम का आयोजन एसोसिएशन के बोर्ड मेंबर्स के नेतृत्व में हुआ।

झारखंड के योद्धाओं की सूची :-

सब-जूनियर फीमेल – रामंदीप कौर

जूनियर फीमेल – जाह्नवी कुमारी और मनदीप कौर।

जूनियर मेल – अभिषेक कुमार, तन्मय पांडेय, जुझार सिंह।

सीनियर मेल – सत्यम धानुका, संजीव सिंह कुंतिया, अंकुर तिवारी, सुजल सनसंग टियू।

झारखंड ऑफिशियल्स – हरप्रीत सिंह,
जसविंदर सिंह, लक्खी कांत दास।

स्टेट रिप्रेजेंटेटिव – अनमोल कौर अंगराज

झारखंड टीम कोच – गुरप्रीत सिंह अंगराज

यह सभी फ़ाइटर्स एशियन मुआय थाई चैंपियन एवं टीम कोच अंगराज जी और ऑफिशियल्स नेशनल जज रेफ़री हरप्रीत सिंह जी के नेतृत्व में
तुलड़ूँग्री कम्युनिटी सेंटर में स्तिथ एके एमएमए अकैडमी में नेशनल चैंपियनशिप को जीतने की तैयारी कर रहे है।

Related Articles

Back to top button