FeaturedJamshedpurJharkhand

सनातन धर्म के रक्षा के लिए आवश्यक हैँ ब्राह्मण एकजुटता – कमला किशोर

जमशेदपुर । कदमा स्थित दुर्गा पूजा मैदान मे भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव समिति एक बैठक पंडित संजीव आचर्या के नेतृरव मे हुई जिसमे आगामी 9 जून को होने वाले भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव समारोह के कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गई
उक्त अवसर पर समिति के संयोजक श्री कमल किशोर जी बताया की भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव समिति ब्राह्मणो को एकत्रित करने और अपने आराध्य की पूजा हेतु शहर के समस्त ब्राह्मण परिवार को निमंत्रण दे सपरिवार कार्यक्रम मे आमंत्रित करने का संकल्प आज पूरा हो गया हैँ इसकी तैयारी हेतु समिति ने सभी क्षेत्रो के ब्राह्मण परिवार से सम्पर्क कर लोगो को एकजुट करने का प्रयास किया गया हैँ क्योंकि आज के ताज़ा हालात पर ब्राह्मण ही सनातन धर्म का कवच हैँ और सबसे ज्यादा कुठाराघात ब्राह्मणो को ही किया जा रहा हैँ और इससे उबरने के लिए ब्राह्मण को एकजुट होना आवश्यक हैँ ताकि सनातन धर्म की रक्षा ब्राह्मण कर सके।
बैठक मे मुख्य रूप से कामता प्रसाद तिवारी, कमल तिवारी, अवधेश पाठक,किशोर कुमार दुबे,
गोपाल चौबे, कन्हैया पाण्डेय, प्रशांत कुमार पाठक, विजय दुबे, सबर्जी चटर्जी, लक्ष्मी नरायण तिवारी, कौशिमा बनर्जी मुन्ना चौबे, श्रीनिवास तिवारी, अप्पू तिवारी, ह्रितिक चौबे, अरबिंद पाण्डेय, विकाश चौबे, डॉ, एम. के चौबे, समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button