मनोहरपुर। मनोहरपुर में नक्सलियों ने बड़े पैमाने पर पोस्टरबाजी की है। नक्सलियों ने मनोहरपुर के सभी प्रमुख ईलाकों को माओवादी पोस्टर और बैनर से पाट दिया है। नक्सलियों ने मनोहरपुर से निकलने वाली सभी प्रमुख सडकों पर माओवादी पोस्टर और बैनर लगाया है। नक्सलियों के पोस्टरबाजी से ईलाके में दहशत कायम हो गया है। मनोहरपुर में सुबह जब लोग अपने घरों से निकले तो देखा तो पूरे क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर नक्सलियों का पोस्टर और बैनर लगा हुआ था। पोस्टर में नक्सलियों ने पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बातें लिखी हैं। नक्सलियों ने नक्सल विरोधी अभियान का विरोध किया है। वहीँ पोस्टर के जरिये नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव का भी विरोध किया है। यही नहीं नक्सलियों ने भाजपा के खिलाफ भी पोस्टरबाजी कर प्रचार किया है और प्रत्याशी को मार भगाने की बात लिखी है।