64 जीबी मेमोरी व 16 एमपी रियर कैमरे के साथ टेक्नो स्पार्क 8 लांच
जमशेदपुर : ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड टेक्नो ने एक और फ्यूचर-रेडी स्मार्टफोन ब्रांड स्पार्क 8 के लॉन्च की घोषणा की। स्पार्क सीरीज की सफलता के बाद, टेक्नो ने 6000-10,000 रुपये के सेग्मेंट में भारत के पांच टॉप स्मार्टफोन कंपनियों में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। ऑल न्यू स्पार्क 8 कई आकर्षक फीचर्स से लैस है। जिसमे 64 जीबी की मेमोरी ,16 एमपी का एआई ड्यूल हाई रिजोल्य़ूशन कैमरा, स्मार्टफोन पावरफुल 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है। इसका दाम 7,999 रुपये रखा गया है।
इसमें सेगमेंट-अग्रणी 6.52” इंच का एचडी+डॉट नॉच डिस्प्ले, स्मूद परिचालन के लिए 120 हटर्ज का टच रेस्पांस रेट दिया गया है। सेल्फी प्रेमियों के लिए स्मार्टफोन 8 एमपी फ्रंट कैमरा ड्यूल फ्लैश के साथ आता है, जिससे चमकदार और क्लियर सेल्फी आती है। इससे बहुत ही कम रोशनी मे विडियो कॉल की जा सकती है।
ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने लॉन्च पर अपनी बात रखते हुए कहा, “टेक्नो में कस्टमर्स की संतुष्टि हमेशा से अपने प्रॉडक्ट्स में इनोवेशन करने का आधार रही है।