504 रूपया भुगतान नही किए जाने तक काम को बंद रखने का निर्णय लिया गया मजदुर
संवेदक जुनैद कंस्ट्रक्शन और आशियाना कंस्ट्रक्शन के द्वारा मजदूरों के मजदूरी की लूट की जा रही हैःजिप सदस्य माधव
चाईबासा।मझगांव प्रखंड अंतर्गत हल्दिया गांव में करोड़ों के लागत से बन रहे एकलव्य मॉडल स्कूल के निर्माण में कार्यरत मजदूरों को जुनैद कंस्ट्रक्शन के द्वारा मात्र 300 रूपया भुगतान किए जाने की शिकायत मजदूरों ने झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के जिला सचिव सह मंझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल से की।माधव चंद्र कुंकल ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा की एकलव्य मॉडल स्कूल,हल्दिया का निर्माण केंद्र सरकार के मद से की जा रही है और केंद्र सरकार के द्वारा न्यूनतम मजदूरी 504₹ लागू किया गया है। माधव चंद्र कुंकल ने कहा की गरीबी के कारण आदिवासी तबका ठेकेदारों के द्वारा शोषित किया जा रहा है। संवेदक जुनैद कंस्ट्रक्शन और आशियाना कंस्ट्रक्शन के द्वारा मजदूरों के मजदूरी की लूट की जा रही है।न्यूनतम मजदूरी 504 रूपया भुगतान नही किए जाने तक काम को बंद रखने का निर्णय लिया गया। मौके पर सोमा चातर, नसीमा तिरिया,लक्ष्मी जेराई, रीना कुलडी, चंपा पिंगुवा, सिवनी कुलड़ी, बिमला जेरई, जिली चातर, मंचूडीया कुलड़ी, जितेन हेंब्रम, विकास हेंब्रम, दीपक चातर, शंकर कुलड़ी, मोटाय जेराई आदि उपस्थित थे।