FeaturedJamshedpur

अंसार खान मानगो नगर निगम के मेयर का चुनाव लडेंगे ? लोगों ने दी सलाह

जमशेदपुर। बागान शाही रोड नंबर 9 में(बजमे शोदाए कर्बला) कमेटी) के द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के सचिव मौलाना अंसार खान को फूलों की मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया गया। बजमे शोदाए कर्बला कमेटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल लतीफ ने कहा हमारी कमेटी के लोग सभी यह चाहते हैं आने वाले इलेक्शन में मेयर के टिकट से आप लड़े। क्योंकि मानगो क्षेत्र के लिए ऐसे शख्स की जरूरत है जो लोगों के बीच रहकर आवाम का काम करें। दूसरी ओर कमेटी के सचिव नदीम अख्तर ने कहा जैसे लोग बोल रहे हैं और जो लोग आपको काम करता हुआ देख रहे हैं चाहे बारिश हो गर्मी हो या जाड़ा हमेशा मौलाना अंसार खान रोड पर नजर आते हैं। मानगो क्षेत्र में ऐसे ही आदमी की जरूरत है। अंसार खान ने कहा हो सकता है टिकट कांग्रेस पार्टी द्वारा टिकट दिया जाएगा। जो पार्टी फैसला करेगी उसी का सहयोग करेंगे। इलेक्शन के मद्देनजर जिला अध्यक्ष विजय खान, मंत्री बन्ना गुप्ता, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन मोहम्मद शकील, डॉ रामेश्वर राव, कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश जी से जल्दी बात करेंगे। अगर पार्टी के द्वारा यह तय होता है सभी निर्दलीय उम्मीदवार मैयर का इलेक्शन लड़ सकते हैं, तो मैं पूरे मानगो क्षेत्र में हर गली हर चौक चौराहों पर उनसे राय मशवरा करूंगा। जैसे अवाम और पब्लिक चाहेगी उसी आधार पर काम करेंगे। अगर पार्टी किसी को चुनकर टिकट देती है तो उसका सहयोग करेंगे। अंसार खान ने तमाम कमेटी वालों का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा किया आपने मुझे बुलाकर सम्मानित किया। सम्मानित करने वालों में हाजी अब्दुल लतीफ ,नदीम अख्तर ,मकसूद आलम, मोहम्मद अयूब, रियाद वारसी,शहबाज अहमद, गुलाम रब्बानी, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद सरवर आलम, मोहम्मद खलील, मोहम्मद शाहनवाज आलम आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button