चाईबासा। 16 से 18 फरवरी तक गुजरात के अहमदाबाद में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित हो रही 19 वां राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पश्चिम सिंहभूम जिला के एथलीट राहुल बोबोंगा ने अंडर 16 बालक वर्ग के लंबी कूद स्पर्धा में 4.55मीटर कूद कर रजत पदक जीत कर पश्चिम सिंहभूम जिला एवं झारखंड राज्य का नाम रोशन किया। राहुल के कोच एवं पश्चिम सिंहभूम जिला ओलंपिक संघ सह एथलीट संघ के सचिव अजय कुमार नायक ने अहमदाबाद से बताए की पहला स्थान आने वाला खिलाड़ी 4.68मीटर की दूरी कूदा था,राहुल पश्चिम सिंहभूम जिला के गोइलकेरा प्रखंड के रहले वाला है,राहुल का पिताजी संतोष बोबोंगा एक अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर है।राहुल के उपलब्धि पर पश्चिम सिंहभूम जिला एथलेटिक्स संघ के मुख्य संरक्षक पूर्व मंत्री श्रीमती जोबा माझी, सरंक्षक मुकुंद रूंगटा,अध्यक्ष नितिन प्रकाश, उपाध्यक्ष जगत माझी,नीरज संदवार,सचिव अजय कुमार नायक, कोषाध्यक्ष दीपक पासवान संयुक्त सचिव कश्मीर,विजय,अर्जुन,सह सचिव ओंकार, संजीव, शिवा, लखींद्र,राजू, राजेश समेत जिला के समस्त खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।