FeaturedJamshedpurJharkhand

19 मई तक चलेगा मतगणना कार्य, प्रतिनियुक्त कार्यबल काफी सक्षम, सुचारू रूप से चल रहा मतगणना कार्य : विजया जाधव

जमशेदपुर. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत जे सी हाई स्कूल घाटशिला में चल रहे प्रथम चरण के मतगणना कार्य का जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) श्रीमती विजया जाधव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन द्वारा निरीक्षण किया गया। घाटशिला, डुमरिया, मुसाबनी व गुड़ाबांदा के मतगणना हॉल का क्रमवार निरीक्षण करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) ने मतगणना हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों से कार्य प्रगति की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि सभी प्रतिनियुक्त बल अपने दायित्वों के निर्वहन में काफी सक्षम हैं, जिला आपूर्ति पदाधिकारी तथा सभी सम्बंधित प्रखंडों के बीडीओ व सीओ की निगरानी में सुचारुपूर्वक मतगणना कार्य चल रहा है, 19 मई तक प्रथम चरण की मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे से संध्या 8 बजे तक मतगणना कार्य निर्धारित है, सभी मतगणना हॉल में सुचारुपूर्वक मतगणना का कार्य संपादित किये जा रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने सफलतापूर्वक मतगणना संपन्न कराने के उद्देश्य से की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मतगणना हॉल का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं, पदाधिकारियों, मतदान अभिकर्ता के लिए आने जाने हेतु चिन्हित रास्ते, महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, पार्किंग, सीसीटीवी कैमरे तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, एसडीएम घाटशिला सत्यवीर रजक व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button