नवजात कन्या की 34 माताओं के बीच बेबी किट व कपड़ा वितरण
जमशेदपुर। कन्या भूण संरक्षण अभियान कार्यक्रम के तहत शनिवार को मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा एमजीएम हॉस्पिटल में नवजात कन्या की 34 माताओं को बेबी किट, कपड़े, बिस्किट, फल तथा उनके परिवार जनों को सुबह का नाश्ता वितरण किया गया।
इस दौरान उन्हें यह एहसास दिलाया गया कि बेटी किसी भी प्रकार में बेटों से कम नहीं है। बल्कि उन्हें गर्व महसूस होना चाहिए कि उन्होंने एक कन्या को जन्म दिया है, क्योंकि बेटी एक खूबसूरत फूल है जो सबके भाग्य में नहीं होती। यह कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी एवं सचिव कविता अग्रवाल की देखरेख में डॉ रश्मि अग्रवाल के सौजन्य से संपन्न हुआ।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से शाखा द्वारा समाज में यह जागरूकता फैलाने की पहल की जा रही है की बेटी अभिशाप नहीं वरदान है। इस अभियान के तहत आम नागरिको को कन्याओ के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। इस योजना के ज़रिये भु्रण हत्या एवं बाल विवाह की प्रथा को रोका जायेगा। बालिका के जन्म से होने वाली नकारात्मक सोच को इस जागरूक अभियान के माध्यम से सकारात्मक सोच में विकसित किया जायेगा। जिसमें सबके सहयोग की जरूरत हैं।