EducationJamshedpurJharkhand

10वीं और 12वीं में उत्तीर्ण छात्रों को समाज की ओर से किया गया सम्मानित

जमशेदपुर: पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 का आयोजन सीडब्लूए क्लब गोलमूरी में सम्पन्न हुई। इस वर्ष 2022 के 10वी/12वी में उत्तीर्ण, जैक, सी.बी.एस.इ., आई.सी.एस.सी. बोर्ड में उत्तीर्ण हुए समाज के छात्र-छात्राओं को संगठन की ओर से सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान कर समाज ग़ौरव से अलंकृत करते हुए सम्मानित किया गया। भविष्य में और अच्छा करने को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में समाज के कुछ विशिष्ट लड़के-लड़कियों जिन्होंने अपने शिक्षा के ज्योत से कुछ विशेष मुकाम हासिल किया वैसे बच्चों को भी समाज भूषण से अलंकृत कर संगठन की ओर से मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ समाज के पहचान एवं मान सम्मान में ऐतिहासिक योगदान देनेवाले महापुरुषों जैसे कि नागपुरी कवि बिपिन बिहारी मुखी, आजादी के आंदोलन में भाग लेने वाले रांगा घासी, समाज के प्रसिद्ध मूर्ती कार तुलसी मुखी, दिव्तीय विश्व युद्ध में लड़ने वाले नाडू मुखी, एवं प्रसिद्ध छ‌ऊ कलाकार मधुसूदन मुखी के वंशजों को समाज रत्न से अलंकृत कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि आस्तीक माहतो, विशिष्ट अतिथि सुग्रीव मुखी, उपेन्द्र बानरा, गोमया सुंडी, सुरज मुखी, उपस्थित थे कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के अध्यक्ष सुमंत मुखी, महासचिव रमेश मुखी कोषाध्यक्ष जोलेश मुखी, संतोष मुखी,राजू मुखी, विकास मुखी,धिरज मुखी, पंकज मुखी, निक्कू मुखी, मुन्ना मुखी,चिकु मुखी, अमरदीप मुखी करन मुखी,इततू मुखी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button