ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

1 जून से गर्मी छुट्टी घोषित होने के कारण स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

चाईबासा। 1 जून से गर्मी छुट्टी घोषित होने के कारण शुक्रवार को स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। दिवस का आरंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्षा डॉ. गीता सोय द्वारा पर्यावरण दिवस मनाने के कारणों पर प्रकाश डाला गया । और उन्होंने सभी छात्राओं को जीवन में एक पेड़ लगाने का अनुरोध किया । मुख्य अतिथि के रूप में मनोविज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. लाल्ती तिर्की ने कहा पर्यावरण है तो जीवन है। इसलिए पर्यावरण की रक्षा करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर चित्रकार, प्रश्नोत्तरी, बेकार समान का प्रयोग आदि का आयोजन किया गया है । चित्रकारी में क्रमशः पहला और द्वितीय स्थान सुलेखा उगुरसाडी व प्रियंका नायक को मिला । बेकार समान प्रयोग में क्रमशः पहला और द्वितीय स्थान विनिता बोयपाई व नुपुर किरण सिंकू को मिला । इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. गीता सोय, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. लाल्ती तिर्कि शिक्षक कमला बानरा, जयराम हेस्सा और काफी संख्या में छात्र – छात्राएँ उपस्थित थे । इस दिवस को सफल बनाने में नुपुर किरण सिंकु, विकास राम, दीपिका, राकेश टुडू, मानसिंह एवं समीर हाईबुरु आदि का महत्वपूर्ण रहा। दिवस का समापन वृक्षारोपण द्वारा किया गया ।

Related Articles

Back to top button