FeaturedUttar pradesh

✍️प्रयागराज में पहल कार्यक्रम से बढ़ रही है पुलिस की लोकप्रियता।

प्रयागराज। ✍️प्रयागराज के डीआईजी एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा चलाए गए पहल कार्यक्रम की आम लोगों में बेहद तारीफ हो रही है यह नायाब कार्यक्रम डीआईजी त्रिपाठी की अपनी सोच का परिणाम है या कोई सरकार द्वारा चलाया जा रहा कार्यक्रम है यह आम जनता नहीं जानती। लेकिन वह जरूर जानती है कि यह कार्यक्रम इसके पूर्व कभी नहीं चला था ।और पुलिस कभी जरूरतमंद की इस तरह से मदद करती कभी नहीं दिखाई दी जितना वर्तमान पुलिस कप्तान के कार्यकाल में दिखाई दे रही है इस कार्यक्रम में गरीब और बेसहारा तथा भूखे लोगों को खाना खिलाने से लेकर उनके कपड़े पैसे और हर प्रकार से मदद की जा रही है उनको गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा रहा है और भूखे नंगे लोगों की तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के सब प्रकार से मानवीय दृष्टिकोण से पूरी मदद पुलिस कर रही है ।इसी कार्यक्रम के तहत मांडा के थाना प्रभारी ने उधर गांव में कच्ची शराब बनाने और नशा मुक्ति के प्रति गांव वालों की मीटिंग किया और उन्हें काफी अच्छे ढंग से समझाया बुझाया और जागरूक किया की शराब बनाने से क्या हानि है और नशा मन ोन से क्या लाभ है ।उन्हें बेहतर ढंग से समझाया और अपने बाल बच्चों में भविष्य उज्जवल रखने की हिदायत दी ।

○।सी कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन शक्ति के संबंध में मांडा थाने के ही सराय खुर्द निवाड़ी गांव में वीट की महिला सिपाही ने महिलाओं के बीच में जाकर उनको 1090 1076 108 एक से दो 112 181 हेल्पलाइन के संबंध में विधिवत समझाया और कहा कि जब भी आपको मुसीबत पड़े इस नंबर पर पुलिस से मदद ले सकती हैं उन्हें भयभीत होने की कोई जरूरत नहीं है 2 दिन पूर्व मेजा पुलिस ने सुनार गांव सुनार का तारा गांव में जरूरतमंदों को धनतेरस के दिमिष्ठान वितरण किया और ने दीपावली की शुभकामनाएं दी मिष्ठान पाकर उन गरीबों के चेहरे पर खुशी दौड़ गई और जो पुलिस से डरते थे उनके अंदर उनका श्रद्धा भाव जग गया।और वह आशीर्वाद दिए ।पूरे जनपद में इस बात की चर्चा है की पुलिस की छवि तो केवल डंडा मारने की बनी थी लेकिन इस कार्यक्रम से लोगों के मन में एक पुलिस के प्रति सहानुभूति और अपनत्व पैदा हो रहा है ।यह कानून में ही नहीं मदद करते बल्कि मानवीय दृष्टिकोण से भी मदद करते हैं

Related Articles

Back to top button