FeaturedJamshedpur

हिन्दू उत्सव समिति द्वारा मकर संक्रांति पर संगम महोत्सव सम्पन्न

जमशेदपुर। दिनांक 15/01/22 को संध्या 5:30 बजे हिन्दू उत्सव समिति द्वारा पहले से तय कार्यक्रम संगम महोत्सव का सांकेतिक कार्यक्रम सोनारी स्थित दुमुहानी संगम घाट पर आयोजित किया गया जिसमे समिति के सदस्यों द्वारा संगम नदी का पूजन व माँ गंगा की आरती बड़े ही विधि विधान से सम्पन्न की गई तत्पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच तिलकुल का वितरण व नदी तट पर समिति के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा श्रमदान भी किया गया

सात पंडितों से कराया गया नदी पूजन और माँ गंगा की आरती से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा
समिति द्वारा आयोजित के इस महाआरती कार्यक्रम में मौनी बाबा आश्रम के महंत मेघानन्द सरस्वती के नेतृत्व में सात पुरोहित रोहित दुबे,परमानंद शास्त्री ,रोहित पांडेय जी सहित अन्य चार पुरोहितों द्वारा प्रथम नदी तट पर पांच देवों का आह्वान कर विधि विधान से संगम नदी का पूजन किया गया तत्पश्चात मिट्टी खप्पर में शुद्ध घी में बाती के साथ सर्वप्रथम श्री गणेश भगवान की आरती पश्चात महादेव की आरती पश्चात संकट मोचन श्री हनुमान जी की आरती उसके बाद भगवती माँ गंगा की आरती सम्पन्न की गई,मंत्रोचारण व आरती से ,उपस्थित श्रद्धालुओ व सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा
मकर राशि मे सूर्य का संक्रमण शुभता का प्रतीक,इस आयोजन से शहरवासियों सहित सम्पूर्ण देश से कोरोना मुक्ति व स्वास्थ्य लाभ की कामना किया गया: रवि प्रकाश सिंह
कार्यक्रम में उपस्थित हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ,संरक्षक,शंकर रेड्डी,प्रवक्ता सुखदेव सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि आज सूर्य के मकर राशि मे प्रवेश के साथ ही वैदिक दृष्टि से शुभ कार्यों के लिये अनुकूलता प्राप्त हो जाती है और समस्त हिन्दू सनातन समाज अपने अपने घरों में शुभ एवं मांगलिक कार्यो के आयोजन में जुट जाता है,यह परिवर्तन मात्र सूर्य के खगोलीय महत्व को नही बल्कि इसका मानव जीवन पर व्यापक प्रभाव को भी दर्शाता है। अतः आज इस शुभ बेला में संगम स्थल पर पूजन एवं आरती कर हम भी पूण्य के भागी हो गये है।एवम सभी के स्वास्थ लाभ के कामना की गई

प्रत्येक वर्ष होगा संगम महोत्सव
हिन्दू उत्सव समिति के अभिषेक सिंह रविशंकर पांडेय ने समिति का विचार रखते हुए कहा कि हिन्दू उत्सव समिति के द्वारा यह पर्यावरण को बचाने के लिए यह धर्मिक कार्यक्रम प्रति वर्ष बहुत ही हर्सोउल्लास के साथ किया जाएगा एवम सभी समाज की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी

Related Articles

Back to top button