FeaturedJamshedpur

हरियाली अमावस्या पर जुगसलाई मंदिर में मना राणी सती दादी का सिंधारा उत्सव

जमशेदपुर। रविवार को श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई द्वारा हरियाली अमावस्या पर श्री राणी सती दादी जी का सिंधारा तीज उत्सव सावन के गीत एवं रंगारंग कार्यक्रम के बीच मनाया गया। समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल एवं सपत्नी सुधा अग्रवाल द्वारा गणेशजी और राणी सती दादी जी का पूजन किया गया। जमशेदपुर की प्रसिद्ध भजन गायिका सुनीता-गोविंद भारद्वाज एंड टीम द्वारा गणेश जी का वंदना के साथ भजन एवं मंगल पाठ की शुरुआत की। स्थानीय भजन गायक बैजनाथ शर्मा, सुधीर शर्मा, जगदीश शर्मा एवं अदिति भारद्वाज ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति देकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दादी ने दरबार लगाया दर्शन तो कर लेन दे मेनू नच लेन दे…, मेहंदी हाथों में रची सिर पर चुनरिया साजे जय दादी है ब्यूटीफुल.., ओ म्हारी दादी मां झूलो भगत झूलावा थाने आज…, खूब सज्यो दरबार मैया थाने आनो पड़सी…, तेरा किसने किया सिंगार बड़ा प्यारा लगे…, मोटी सेठानी महरो बेड़ो पार लगानो पडसी… समेत चुनरी उत्सव, मेहंदी उत्सवष् गजला उत्सव के भजनों पर भक्त नाचते गाते रहे। कोरोना गाइडलाइन पालन करते हुए इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, कमल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, बैजनाथ शर्मा, मनीष केडिया, दिलीप रिगसिया, सुधीर शर्मा, जगदीश शर्मा, राजेश कसेरा, दीपक गोयल, दिनेश अग्रवाल, अवतार सिंह, अरुण अग्रवाल, विमल अग्रवाल, दिलीप केड़िया, दिलीप अग्रवाल, गोविंद भारद्वाज, अश्विनी अग्रवाल, विनोद गर्ग, ओम भारद्वाज, निर्मल पाटवारी, मनोज कुमार अग्रवाल, विनोद अग्रवाल समेम समिति की महिलाओं का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button