FeaturedJamshedpur

हरहरगुटूः तीनों नदियों से जल लाकर अतिउत्तम शक्ति दरबार में की गयी पूजा

जमशेदपुर। शहर की धार्मिक संस्था अतिउत्तम शक्ति परिवार द्धारा हर साल की तरह इस साल भी माघ शुक्ला पक्ष के अवसर पर सोनारी दोमुहान मानगो स्वर्णरेखा नदी और बागबेड़ा बड़ौदा घाट से कलश में जल लाकर हरहरगुटू जय माता दी आवास पर अतिउत्तम शक्ति दरबार में विधिवत रूप से रूद्राभिषेक पूजा अर्चना की गयी। बुधवार 26 जनवरी को संस्था के संस्थापक भक्त राजा सुर्य देव उत्तम परम हंस ने सुबह सात बजे से पूजा शुरू की। दिन भर काफी दूर-दराज से सैकड़ों की संख्या में भक्तों का आना-जाना लगा रहा, लेकिन भीड़ नहीं लगने दिया गया। कोरोना से बचाव के सरकारी नियमों का पालन करते हुए तीनों नदियों से भक्तों द्धारा कलश में जल लेकर आया गया था। सोनारी दोमुहानी नदी में जल लाने पुजारी भक्त राजा सुर्य देव उत्तम परम हंस जी स्वयं गये थे। कोरोना से बचाव के लिए पूजा भी की गयी। भक्तों द्धारा माता का भव्य श्रृंगार किया गया था। दरबार दिन भर जय माता दी के नारे से गूंजते रहे। मालूम हो कि हर साल केवल एक नदी बागबेड़ा बड़ौदा घाट से जल लेकर कलश यात्रा हरहरगुटू जय माता दी आवास तक निकाली जाती थी, लेकिन पिछले साल 2021 और इस साल 2022 में भी कोरोना संक्रमण के कारण जिला एवं पुलिस प्रशासन की तरफ से अनुमति नहीं मिलने के कारण दोनों साल शहर के तीन प्रमुख नदियों से जल लाकर पूजा की गयी। जानकारी हो कि आमवास्या के अवसर पर 01 फरवरी मंगलवार से अतिउत्तम शक्ति परिवार द्धारा माता के दरबार में जगत पुत्री राजे राजेश्वरी राज कुमारी माँ अतिउत्तमेश्वरी (कुल्लु नवरात्रि) का 13 दिवसीय नवरात्र का शुभारंभ और 13 फरवरी रविवार को हवन होगा। कुल्लु नवरात्रि हवन के दिन कोरोना योद्धाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में प्रमुख रूप से कुल्लू, दिव्यांशी, कौशल्या माता रानी, निर्मला देवी, संयुक्त देवी नोमो, संन्या, सुर्यन्शी, सुवर्ना सुर्यदेव, राधा दादी, आरती पुजा, प्रिया, किशन, उर्मिला देवी, ईश्वरी, पंकज, शशि, मनोज, गौतम, रूस्तम कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker