FeaturedJamshedpurJharkhand

सोनारी में झामुमो नेता गोपाल महतो के नेतृत्व में दो गई भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि


जमशेदपुर। गुरूवार को झामुमो जमशेदपुर के पूर्व नगर सचिव गोपाल महतो के नेतृत्व में सोनारी पंचवटी नगर बिरसा बस्ती स्थित धरती आबा वीर शहीद बिरसा मुंडा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 122 वा शहादत दिवस पर माल्यार्पण कर श्रध्दांजलि दी गई।
झामुमो नेता गोपाल महतो ने कहा वीर शहीद आबा बिरसा मुंडा बहुत कम आयु में शहीद हो गए थे। उन्होंने काफी कम समय में आंदोलन के जरिए अंग्रेजो के दांत खट्टे करने का काम किए , उन्हों ने जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए केवल तीर धनुष के सहारे अंग्रेजो से मुकाबला किया , ब्रिटिश सरकार उनसे इतना घबरा गए थे की उनको पकड़ कर रांची जेल में बंद कर दिया एवम उनके खाने में जहर दे दिए जिसके कारण वीर बिरसा मुंडा शहीद हो गए। वीर बिरसा मुंडा का ही देन है की सीएनटी, एसपीटी जैसे कानून बना जिससे कारण ही आज जल जंगल जमीन सुरक्षित है, ऐसे महान सपूत को हृदय से नमन,
जिसमें मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय नेता सह झारखण्ड आंदोलनकारी मोहन कर्माकार, झामुमो नेता लालटू महतो, गोपाल महतो, शिव शंकर महतो, मनिल महतो, रोहित लोहरा, चंदन महतो, अकिंत सिंह, रोकी सिंह सरदार, राजेश महतो, गौतम धीवर, अमबुज महतो, राम सिंह, सुमन तरफदार, वैकेटस राव, सूरज सिंह, गोविंदा चालक, राकेश रजक, सौरव सिंह, सोनू, अवीक रॉय चौधरी,गुरु पोदो,विजय सिंह,पोरसा धीवर ,दिलीप इत्यादि झामुमो कार्यकर्ता लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button