BusinessFeatured

सेंसेक्स 71 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर खुला

शुक्रवार 13 अगस्त 2021
आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 71.14 अंक की तेजी के साथ 54915.12 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 26.40 अंक की तेजी के साथ 16390.80 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,484 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,023 शेयर तेजी के साथ और 375 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 86 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।

Share market

निफ्टी के टॉप गेनर

टाटा मोटर्स का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 309.90 रुपये के स्तर पर खुला।

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 784.35 रुपये के स्तर पर खुला।

आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 709.35 रुपये के स्तर पर खुला।

एसबीआई का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 429.95 रुपये के स्तर पर खुला।

विप्रो का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 609.15 रुपये के स्तर पर खुला।

निफ्टी के टॉप लूजर

आयशर मोटर्स का शेयर करीब 55 रुपये की गिरावट के साथ 2,561.70 रुपये के स्तर पर खुला।

टाटा स्टील का शेयर करीब 18 रुपये की गिरावट के साथ 1,417.20 रुपये के स्तर पर खुला।

सन फार्मा का शेयर करीब 10 रुपये की गिरावट के साथ 768.55 रुपये के स्तर पर खुला।

टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 17 रुपये की गिरावट के साथ 1,369.80 रुपये के स्तर पर खुला।

पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 186.25 रुपये के स्तर पर खुला।

Related Articles

Back to top button