FeaturedNational

सेंसेक्स 340 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर खुला

आज शेयर बाजार रिकॉर्ड तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 339.88 अंक की तेजी के साथ 54163.24 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 99.90 अंक की तेजी के साथ 16230.70 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 2,043 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,590 शेयर तेजी के साथ और 386 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 67 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।

stock market

निफ्टी के टॉप गेनर

एचडीएफसी का शेयर करीब 44 रुपये की तेजी के साथ 2,598.80 रुपये के स्तर पर खुला।

अदाणी पोर्ट्स का शेयर करब 9 रुपये की तेजी के साथ 714.25 रुपये के स्तर पर खुला।

टाटा स्टील का शेयर करब 19 रुपये की तेजी के साथ 1,426.10 रुपये के स्तर पर खुला।

एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब 13 रुपये की तेजी के साथ 1,447.85 रुपये के स्तर पर खुला।

इनफोसिस का शेयर करीब 16 रुपये की तेजी के साथ 1,671.60 रुपये के स्तर पर खुला।

निफ्टी के टॉप लूजर

भारती एयरटेल का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 573.10 रुपये के स्तर पर खुला।

टाटा कंज्यूमर का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 762.15 रुपये के स्तर पर खुला।

देवी लैब का शेयर करीब 8 रुपये की गिरावट के साथ 4,999.30 रुपये के स्तर पर खुला।

ओएनजीसी का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 117.65 रुपये के स्तर पर खुला।

एसबीआई का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 446.25 रुपये के स्तर पर खुला।

Related Articles

Back to top button