FeaturedJamshedpurJharkhand

सुरभि शाखा के निःशुल्क शिविर में 34 ने करायी स्वास्थ्य जांच

src=”https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220417-WA0026-1.jpg” alt=”” width=”987″ height=”521″ class=”alignnone size-full wp-image-24899″ />
जमशेदपुर। रविवार की सुबह जुबली पार्क गेट नंबर 2 के पास मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर (डी-क्लब) का आयोजन किया गया। जिसमें 34 लोगों ने रक्तचाप, मधुमेह एवं वजन की जांच करा कर लाभ उठाया। मौके पर शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी ने कहा कि सुरभि शाखा द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सत्र 2022-23 में पूरे साल हर महीने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। ताकि समय पर जांच होने पर छोटी बीमारियों से उत्पन्न होने वाली बड़ी बीमारियों से बचाव किया जा सके। इसे सफल बनाने में शाखा सचिव निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निलम देबूका, गायत्री, नीतू, ममता, रश्मि, सोनी आदि का योगदान रहा। सभी महिलाओं ने भी कहा कि हम सभी जानते हैं हर बीमारियों का जड़ मोटापा, रक्तचाप एवं मधुमेह है अगर हम समय रहते इन तीनों चीजों को नियंत्रण में कर लें तो हमें बड़ी बीमारियों का खतरा कम रहेगा। इसी उद्देश्य के साथ शाखा इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती है और आगे भी करती रहेगी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker