FeaturedJamshedpurJharkhand

साकची वेदांता में रविवार को विद्यार्थियों की क्लास लेंगे आनन्द कुमार


जमशेदपुर। शहर के विद्यार्थियों को मेडिकल तथा इंजीनियरिंग की तैयारी करानेवाली शैक्षणिक संस्था ‘वेदांता’ के संस्थापक रविशेक कुमार तथा शिक्षक धीरज विशाल ने बताया कि रविवार 12 जून को उनके साकची स्थित संस्थान में शिक्षाविद तथा सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार उनके विद्यार्थियों की क्लास लेंगे। उन्होंने बताया कि आनंद कुमार रविवार को छात्रों को सीधे तौर पर आठवीं से लेकर बारहवीं तथा आईआईटी जेईई के बच्चों की मैथ्स की क्लास, नीट के बच्चों को ट्रिक तथा कम समय में तैयारी करने के तरीकों के टिप्स देंगे. साथ ही मेडिकल के बच्चों को मोटिवेशनल क्लास लेंगे एवं उनके सवालों का उत्तर देंगे। श्री कुमार व श्री विशाल ने बताया कि वेदांता का मकसद हर तबके के छात्रों को कम खर्च में उच्चस्तरीय शिक्षा प्रदान करना है. वेदांता एआई टेक्नोलॉजी द्वारा बच्चों को प्रैक्टिस सेशन देती है जो कि झारखंड में पहली बार वेदांता द्वारा शुरू किया गया है। इस टेक्नोलॉजी के तहत बच्चों को पर्सनलाइज लर्निंग दी जाती है. यही नहीं, छात्रों को लाइव रिकॉर्डेड क्लासेज भी दी जाती है. अगर कोई छात्र किसी क्लास में अनुपस्थित रहता है तो वो घर से सीधे तौर पे लाइव क्लास से जुड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button