EducationFeaturedJamshedpur

साकची में लर्निंग साइंस बाय एक्सपेरिमेंट कार्यशाला आयोजित

जमशेदपुर। ब्रेकथ्रू साइंस सोसायटी के अगुवाई में स्वयंसेवकों को तैयार करने के लिए एक लर्निंग साइंस बाय एक्सपेरिमेंट का कार्यशाला साकची साइंस कोचिंग सेंटर में रखा गया था। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर पटमदा इंटर कॉलेज के आचार्य डॉक्टर तरुण कुमार महतो सर उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में विज्ञान के प्रयोग को पर ज्यादा बल दिया और कहा कि समाज में विद्यमान अंधविश्वास को संस्कार शिक्षा केवल विज्ञान के ही जोर से ही दूर हो सकती है उन्होंने सभी छात्रों को आगे आने की अपील की। ततृपश्चात शिप्रा मिश्रा वरिष्ठ विज्ञान शिक्षिका जमशेदपुर के देखरेख में आज के वर्कशॉप प्रारंभ हुआ। इसमें बच्चों के द्वारा कई तरह के प्रयोगों को प्रदर्शित किया गया इन प्रयोग खासतौर पर कबाड़ से जुगाड़ तकनीक से बनाया गया था जैसे बोतल , नमक बर्फ बैलून कोल्ड ड्रिंक पीने का पाइप, धागा पिन यानी घरेलू सामान से हम लोग कबाड़ के रूप में देखते हैं उनका ज्यादा से ज्यादा प्रयोग इस वर्कशॉप में किया गया था इसके इन प्रयोगों के माध्यम से वायुदाब बरनौली थ्योरम, भारहीनता पानी का दाब, डीएनए बनाना आदि बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित किया गया ।अंत में धन्यवाद ज्ञापन ब्रेकथ्रू साइंस सोसाइटी के सुजय भट्टाचार्य ने किया।

Related Articles

Back to top button