FeaturedJamshedpurJharkhand

साइकिलिंग से फिटनेस का रखा जा सकता हैं ध्यान, बनायें जिंदगी का हिस्सा: कुणाल षाड़गी

जमशेदपुर: विश्व साईकल दिवस के अवसर पर शुक्रवार की सुबह 5.30 बजे साइकिल रैली निकाली गई। रैली जेआरडी गेट के पास से शुरुआत हुई, जो लगभग आठ किलोमीटर का सफर तय कर वापस जेआरडी के पास आकर संपन्न हुई। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़गी एवं विश्व प्रख्यात खिलाड़ी अवतार सिंह ने झंडा दिखा कर साइकिल रैली की शुरुआत की। इसका आयोजन शहर की सामाजिक संस्था जेसीआई पहचान एवं बाइक स्टूडियो द्धारा संयुक्त रूप से किया गया था। रैली में 90 से अधिक लोगों ने भाग लिया जिसमे बच्चे और महिलाएं भी शामिल थी। कार्यक्रम की निर्देशक जेसीआई पहचान की कृतिका गोयल एवं संयोजक नीमा मोदी और मोनिका बांकरेवाल थी। समापन के मौके पर लकी ड्रॉ भी किया गया, जिसमें पहले तीन भाग्यशाली को चांदी का सिक्का और सात को साइकिल पर लगाए जाने वाला मोबाइल पाउच दिया गया। साथ ही सभी प्रतियोगियों को सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया गया। समापन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कुणाल षाड़गी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी लोगों से अपील किया की हम सबको किसी न किसी रूप के माध्यम से खेलकूद से जुड़ा रहना चाहिए, जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा है। खासकर साइकिलिंग जिससे हमारी पूरी फिटनेस का ध्यान रखा जा सकता है। साइकिलिंग को अपनी जिंदगी का एक हिस्सा बनाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि सिंहभूम चौंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने कहा कि जमशेदपुर स्पोर्ट्स के मामले में झारखंड में अव्वल है। इस तरह के कार्यक्रम में लोगों की भागीदारी देखकर यह कहा जा सकता है कि जमशेदपुर वासी अपने स्वास्थ्य के प्रति कितने जागरूक है। विश्व प्रख्यात खिलाड़ी अवतार सिंह ने साइट साइकिलिंग के बेनिफिट्स को बताया एवं आयोजकों से अनुरोध किया कि वह इस तरह का आयोजन समय-समय पर कराते रहें। राष्ट्रीय स्तर के साइकिलिस्ट अवनीत सिंह ने युवाओं से अनुरोध किया कि साइकिलिंग पर फोकस करें ताकि इसमें वह अपना भविष्य बना सके। आयोजक बाइक स्टूडियो के प्रोपराइटर विष्णु गोयल ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा, आर्थिक बचत और स्वास्थ्य की दृष्टि से हमें साइकिलिंग को अपनी जिंदगी का एक हिस्सा बनाना चाहिए। आज साइकिल का नित्य उपयोग करना हमारी आवश्यकता बन गई है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में के बाइक स्टूडियो की तरफ से विष्णु गोयल, प्रशांत अग्रवाल, मोहित मुनका, प्रवीण अग्रवाल, आलोक केवलका, सौरभ सोंथालिया रमेश अग्रवाल, अभिषेक नरेड़ी समेत जेसीआई पहचान की अध्यक्ष रिंकू अग्रवाल, पायल सोंथालिया, कविता धूत, अंजु मोदी, किरण अग्रवाल, प्रेरणा धूत, सोनल अग्रवाल, पूजा मोदी, चांदनी अग्रवाल आदि का महत्वूपर्ण योगदान रहा। मौके पर मौजूद सभी लोगों के लिए नाश्ता व जलपान की भी व्यवस्था संस्था द्धारा की गयी थी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker