BiharFeaturedJamshedpur

सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि कम से कम लोगों को रोजी रोटी के लिए पलायन करना पड़े: लक्ष्मी सिन्हा

पटना । राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव महिला प्रकोष्ठ श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा ने कहा कि रोका नहीं जा सकता श्रमिकों का पलायन देश के भीतर ही नहीं वैश्विक स्तर पर भी श्रमिकों का पलायन और बढ़ेगा। धर्म को का प्लान को आवश्यक, विकास के लिए जरूरी एवं आर्थिक उन्नति में सहयोगी माना है। इस क्रम में एक महत्वपूर्ण पहलू की अनदेखी कर दी है। श्रीमती सिन्हा ने कहा कि जब कोई श्रमिक घर छोड़कर दूसरे राज्य परदेश जाता है तो अपने पीछे अपने मां-बाप, पत्नी और बच्चों को छोड़ जाता है। धीरे-धीरे उसकी पत्नी और बच्चे उसके पास चले जाते हैं। घर पर रह जाते हैं अकेले बूढ़े मां_बाप। बूढ़े मां_बाप के लिए परिवार के साथ रहना कितना जरूरी है यह हर कोई समझ सकता है। वैसे भी आज देश में श्रमिकों का पलायन पर गहराई से अध्ययन करने की जरूरत है। सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि कम से कम लोगों को रोजी-रोटी के लिए पलायन करना पड़े। इसके बावजूद जी ने पलायन करना पड़े ऐसे प्रवासी श्रमिकों को अपने घर जाने के लिए समय-समय पर पर्याप्त अवकाश नियोक्ता द्वारा बिना किसी वेतन कटौती के मिलना चाहिए। इसके अलावा नियोक्ता को संबंधित श्रमिक के वेतन या मजदूरी में से एक निश्चित राशि की कटौती कर उस पैसे को उसके मां-बाप के खाते में सीधे डालना चाहिए। ताकि उनकी जीवन बसर अच्छे ढंग से हो पाए।

Related Articles

Back to top button