FeaturedUttar pradesh

सरकारी कार्यालयों को बंद कर घटा रहे प्रयागराज का रूतबा

नेहा तिवारी
प्रयागराज; वारणसी से प्रतिज्ञा यात्रा लेकर प्रयागराज पहुँचे कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद प्रामोद तिवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार संगम नगरी के साथ जानबूझ कर भेदभाव कर रही है। एक के बाद एक महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों को बंद कर के जिले का रुतबा कम कर रही है।कल बुधवार मिडिया के सामने यह दावा किया कि कांग्रेस सरकार ने इस धार्मिक व ऐतिहासिक नगरी का मान सम्मान बढा़ने मे कोई कसर नही छोडी़ थी। हैरत यह है कि लगातार हो रहे भेदभाव के खिलाफ किसी भी जनप्रतिनिधि ने आज तक एक शब्द नही बोला ।जनता इस अपमान का बदला विधानसभा चुनाव से जरुर लेगी ।प्रतिज्ञा यात्रा को मिल रहे अपार समर्थन से साबित हो चुका है कि भाजपा का जाना तय है तो कांग्रेस का आना भी तय है। प्रमोद तिवारी ने कांग्रेस के आठ वचनो का जिक्र करते हुए दावा किया कि किसान ,युवा के साथ – साथ माहिलाओ के सम्मान व उन्नति के लिए हर संभ्भव कार्य किया जाएगा।वही दूसरी ओर पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा आनंद भवन से रवाना होकर गंगापार क्षेत्र के कयी इलाको से होते हुए प्रतापगढ़ को रवाना हुई ।

Related Articles

Back to top button