Uncategorized

समस्त जिलेवासियों से अपील- द्वितीय चरण में निर्भिक होकर अपने नजदीकी केन्द्र में जाकर मतदान करें : विजया जाधव

जमशेदपुर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) ने बताया कि द्वितीय चरण में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव कार्य संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की गई हैं । सभी जिलेवासियों से उन्होने अपील करते हुए कहा कि निर्भिक होकर सभी अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करें, अपने नजदीकी केन्द्र पर जाकर मतदान अवश्य करें, सुदृढ़ प्रजातंत्र के लिए जन जन की सहभागिता जरूरी है ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) श्रीमती विजया जाधव ने बताया कि चुनाव कार्य के सतत निगरानी एवं सफल संचालन हेतु जिला स्तर पर समाहरणालय में एक कंट्रोल रूम तथा एक अन्य कंट्रोल रूम घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में स्थापित किया गया है । उन्होने बताया कि द्वितीय चरण में पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत तीन प्रखंड धालभूमगढ़, चाकुलिया एवं बहरागोड़ा में चुनाव होना है जिसके लिए पोलिंग पार्टियां 18 मई को सुबह 8 बजे से कॉपरेटिव कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से अपना मतदान केन्द्र के लिए रवाना की गई ।
द्वितीय चरण का मतदान 19 मई (सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक) तथा मतगणना 22-05-2022 से 24-05-2022 तक की गई है । मतगणना का समय ( सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक) द्वितीय चरण में 648 मतदान केन्दों में मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। धालभूमगढ़ प्रखंड में 124, चाकुलिया प्रखण्ड में 218 तथा बहरागोड़ा प्रखण्ड में 306 मतदान केन्द्रों पर कुल 256378 मतदाता (128866 पुरुष मतदाता, 127511 महिला मतदाता तथा तृतीय लिंग के मतदाता) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । द्वितीय चरण के मतगणना के लिए बज्रगृह एवं मतगणना केन्द्र के रूप में घाटशिला कॉलेज, घाटशिला में चिन्हित की गई है।
मतदान कर्मियों के आवागमन हेतु 150 बड़े तथा 100 छोटे वाहन उपयोग में लाये जाएंगे। द्वितीय चरण के लिए मतपत्रों के विखंडीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

कुल 648 मतदान केन्द्रों के लिए 1500 बैलेट बॉक्स का वितरण किया गया है।

कार्मिक द्वारा तीसरा रैंडमाइजेशन आज पूर्ण किया गया।

मेडिकल प्लान बनाते हुए सभी कलस्टर प्वाइंट पर मेडिकल ऑफिसर एवं पारामेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति करते हुए एंबुलेंस एवं ममता वाहन टैग किए गए हैं। सभी सीएचसी एवं दुर्गम क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के लिए एंटी वेनम इंजेक्शन की व्यवस्था की गई है।
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वणन ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कार्य संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग है । सभी मतदान केन्द्रों में पर्याप्त संख्या में जिला पुलिस बल एवं होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति रहेगी वहीं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों एवं कलस्टर में आवश्कतावनुरूप पारा मिलिट्री फोर्स की भी तैनाती रहेगी । आपात स्थिति में emergency evacuation plan के लिए प्रत्येक प्रखण्ड एवं कलस्टर में हैलिपेड के लिए स्थल चिन्हित किया गया है। उन्होने कहा कि शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य संपन्न कराने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगा । पुलिस विभाग एवं उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध लगातार संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। प्रिवेन्शन एक्शन के तहत 329 लोगों को वारेंट निर्गत किया गया, आर्म्स का सत्यापन किया गया है। 107 के तहत 1273 लोगों को नोटिस दिया गया है। पुलिस द्वारा अबतक 669 लिटर अवैध शराब डिस्ट्रॉय किया गया है, तथा जाना महुआ 67203 किलोग्राम जप्त किया गया 16 मई 2022 को Sector Magistrate एवं Sector पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग की गई है अंतरजातीय बॉर्डर पर चेक नाका सक्रिय लोगों के आवागमन ,अवैध शराब या नगदी को लेकर बरती जा रही विशेष चौकसी…

अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर चेकनाका सक्रिय हैं, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 1 मामले में कार्रवाई की गई है तथा चुनाव लड़ रहे अबतक तीन प्रत्याशियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन के द्वितीय चरण के मतदान से संबंधित अन्य महत्वूर्ण विवरणी निम्नवत हैं

ग्राम पंचायत के सदस्य

कुल स्थानों/पदों की संख्या – 648, निर्विरोध निर्वाचित अभ्यर्थियों की संख्या 351, शेष पद / स्थान जिसमें निर्वाचन होने की संख्या 250, स्थान / पदों की संख्या जिनमें नाम निर्देशन शून्य / रिक्त है- 47, निर्वाचन हेतु शेष अभ्यर्थियों की संख्या 558

ग्राम पंचायत के मुखिया

कुल स्थानों / पदों की संख्या 56, निर्विरोध निर्वाचित अभ्यर्थियों की संख्या 01, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या – 260

पंचायत समिति के सदस्य

कुल स्थानों / पदों की संख्या 65, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या – 179, निर्विरोध निर्वाचित अभ्यर्थियों की संख्या – 09

जिला परिषद के सदस्य

कुल स्थानों / पदों की संख्या – 06, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 26, निर्विरोध निर्वाचित अभ्यर्थियों की संख्या 00
द्वितीय चरण के चुनाव के लिए मतदान दल ( 10% अतिरिक्त सहित ) में 713 पीठासीन अधिकारी, 713 मतदान पदाधिकारी – 1, 713 मतदान पदाधिकारी – 2, 713 मतदान पदाधिकारी – 3 की नियुक्ति की गई है ।
वहीं मतगणना दल (10% अतिरिक्त सहित ) में 78 मतगणना पर्यवेक्षक, 78 मतगणना सहायक-1, एवं 78 मतगणना सहायक-2 की नियुक्ति की गई है। कुल कलस्टर की संख्या 64 तथा कुल सेक्टर पदाधिकारी की संख्या 64 है।
द्वितीय चरण के लिए मतदान की नियत समय के 48 घंटे पूर्व से मतदान के अगले दिन सुबह 07:00 बजे तक शुष्क दिवस (dry day) के रूप में घोषित कर दिया गया है। दिनांक
17.05.2022 के 03:00 बजे अपराहन् से दिनांक 20.05.2022 के 07:00 बजे पूर्वाहन् तक ड्राई डे रहेगा ।
आचार संहिता का अनुपालन किया जा रहा है। सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यकतानुसार पुलिस बल/मजिस्ट्रेट/सुपर जोनल/जोनल ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति की गई है। सुपर जोनल ऑफिसर 03 तथा 06 जोनल ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी मतदान दल के कर्मियों का तीन चरणों में प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न कर लिया गया है। सभी मतगणना दल के कर्मियों का प्रशिक्षण कार्य दो चरणों में सम्पन्न कर लिया गया है। द्वितीय चरण में कुल 774 मतगणना दल के कर्मियों को नियुक्त किया गया है। Medical Microplan बना है। सभी cluster Point पर Medical Officer / Para Medical Staff/Ambulance आदि की प्रतिनियुक्ति की गई है ।

CHC मे Antivenom Injection की व्यवस्था की गई है।

जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या – 0657-2230014, 0657-2230015, 0657-2230017, 9431592718, 8987510050
घाटशिला अनुमंडल नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06585-291094
, 06585-291095।

Related Articles

Back to top button