FeaturedJamshedpurJharkhand

संगीतकार और गायक बापी लहरी के निधन पर झामुमो नेता राजा सिंह ने दुख प्रकट किया

जमशेदपुर। झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता राजा सिंह ने संगीतकार और गायक बाप्पी लाहिड़ी के निधन पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा बप्पी दा का असली नाम आलोकेश लाह‍िड़ी है। (वैसे लोग उन्हें गोल्ड मैन के नाम से भी पुकारा करते थे ) उन्होंने 70-80 के दशक में बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक आइकॉन‍िक गाने दिए हैं। मिथुन चक्रवर्ती का गाना आई एम ए डिस्को डांसर आज भी लोगों को जुबानी याद है। वो बप्पी दा ही थे जिनकी आवाज ने इस गाने को घर-घर पॉपुलर किया था। बाद में बप्पी दा को डिस्को किंग के नाम से जाना जाने लगा।
म्यूज‍िक लेजेंड बप्पी लाह‍िड़ी ने 1973 में ‘नन्हा श‍िकारी’ फिल्म में अपने म्यूज‍िक स्कोर से डेब्यू किया था। इसके बाद उनके खाते में बाजार बंद करो, चलते चलते, आप की खात‍िर, लहम के दो रंग, वारदात, नमक हलाल, शराबी, हिम्मतवाला, सत्यमेव जयते, आज का अर्जुन, थानेदार सहित कई फिल्मों के गाने आए. 2020 में बागी 3 का गाना बंकास बॉलीवुड में आख‍िरी गाना था।
बाप्पी दादा की कमी तो हम भारत वासियों को खलेगी, मगर लोग उन्हें कभी न भुला सकेंगे, क्योंकि उनके द्वारा गाए गाने उन्हें आजीवन अमर बनाते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button