FeaturedUttar pradesh

शोशल मिडिया ग्रुपो के माध्यम से गाव मे अपराधो पर लगेगा अंकुश

नकली व मिलावटी शराब पर सख्त हुई क्षेत्रधिकारी मेजा थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश

नेहा तिवारी
प्रयागराज। शोशल मिडिया ग्रुपो के माध्यम से पुलिस गांवो मे हो रहे अपराधों पर अकुंश लगा सके इसके लिए नवागंतुक क्षेत्रधिकारी मेजा अमिता सिंह ने कहां कि कोराव मे आयोजित पीस कमेटी की बैठक मे थाना प्रभारी कोरांव धर्मेद्र यादव को सभी गांव मे शोशल मीडिया ग्रुप बनवाने का निर्देश दिया गया है। क्षेत्रधिकारी मेजा अमिता सिंह ने उपस्थित ग्राम प्रधाने ने गांव मे हो रहे छुटपुट अपराधो पर नजर रखते हुए पुलिस का सहयोग लेने की अपील की ।क्षेत्रधिकारी अमिता सिंह ने कहां कि पुलिस अनावश्यक किसी भी व्यक्ती को परेशान न करे वाहन चेकिंग हो अथवा किसी संदिग्ध हालात मे उससे पूछताछ करे संदेह होने पर विधिक कार्यवाही करे। किसी भी व्यक्ती के सम्मान को ठेस नही पहुंचनी चाहिए ।क्षेत्रधिकारी अमिता सिंह ने पुलिस व उपस्थित लोगो से किसी भी मामले का निस्तारण आपस मे बैठकर सुलह समझौते के साथ करने पर बल दिया ।उन्होने जमीनी विवाद के मामलों को 354, 376 मे कन्वर्ट न करने की अपील की।
उन्होने कहां कि जमीनी विवादो का निपटारा हम राजस्व अधिकारियो के साथ बैठकर कर सकते है।मामले को उलझने के बजाय सुलझाने की ओर पुलिस व ग्राम प्रधान व सम्मानित लोग पहल करे ।जिससे क्षेत्र मे अमन चैन बना रहे ।साथ ही अपराधो मे कमी लाई जा सके।उन्होने नकली व मिलावटी शराब पर स्थानीय पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिया है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धाव के व्दारा गांव मे अवैध शराब बिक्री की शिकायत की गयी जिसको तत्काल संज्ञान मे लेते हुए थाना प्रभारी को कार्यवाही का निर्देश दिया गया ।क्षेत्रधिकारी अमिता सिंह ने उपस्थित ग्राम प्रधानो व सम्मानित लोगो से कहा किसी भी मामले की शिकायत खुद मुझसे कर सकते है।निश्चित तौर पर उसका निदान कराया जाएगा। पीस कमेटी की बैठक मे थाना प्रभारी धर्मेद्र यादव चौकी प्रभारी बडो़खर , कनक यादव ग्राम प्रधान गजाधरपुर ,बृज भूषण पाण्डे ग्राम प्रधान बडोखर ,नन्हे सिंह प्रधान कुकुराकता,बाबा सिंह प्रधान सुभाष रविंद्र जायसवाल ,प्रधान चारो सुरेंद्र तिवारी ,प्रधान सेमरी बाधराय नागेश्वर कुशवाहा नगर पंचायत अध्यक्ष नरसिंह केसरी सहित कयी अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button