FeaturedJamshedpurJharkhand

शास्त्रीनागर मामले में मंत्री हफीजुल हसन द्वारा गठित प्रतिनिधिमंडल वरीय एस एस पी से मिला

जमशेदपुर मंत्री झारखण्ड सरकार श्री हफीजुल हसन के दुवार गठित एक प्रतिनिधिमंडल आज जमशेदपुर एसएसपी से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा जिस में शास्त्रीनगर मसजिद से गिरफ्तार किए गए नमाजियों को अविलंब रिहाई करने की मांग किया गया और मसजिद में तोड़ फोड़ करने वाले पुलीस क्रमीयों के विरुद्ध करवाई की मांग किया गया इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए फ्रंट के प्रवक्त सरफराज हुसैन एवम झामुमो नेता शेख बदरुद्द वा बाबर खान ने कहा के न्याय और जुल्म वा शोसीत पीड़ित के प्रति झामुमो लगातार हमेशा अपनी गंभीरता दिखाई है इसी कारण को लेकर विगत दिनों शास्त्री नगर में घटी घटना के उपरांत निर्दोष नमाजियों को लगभग एक माह से जेल में रखा गया है जिन की रिहाई को लेकर मांग पत्र दिया गया।
यदि जिला प्रशासन की उदासीनता दिखी तो हम सभी लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
प्रतिनिधिमंडल में शेख बदरुद्दीन,बाबर खान,सरफराज हुसैन,बिनोद डे,प्रीतम हेमब्रेन,दवालू राकेश राव ओमानाथ झा,सतपाल सिंह अन्य कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker