FeaturedJamshedpurJharkhand

विश्व चिकित्सा दिवस पर रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के रक्तदान शिविर में हुए 180 यूनिट रक्त संग्रह

जमशेदपुर: विश्व चिकित्सा दिवस पर रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर सटील सिटी की ओर से एकदिवसीय महारक्तदान शिविर लगाया गया। साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए एवं रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। शुक्रवार सुबह 9 बजे से संध्या 4 बजे तक चले शिविर में शहर के रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, शिविर में कुल 180 यूनिट रक्त संग्रह किये गए। कुणाल षाड़ंगी ने नेक मानवीय कार्य हेतु संस्था के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। हम रक्तदान कर किसी की जान को बचा सकते हैं। इसलिए समय-समय पर हमें रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से हमारे शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। बल्कि हमें अच्छे स्वास्थ्य के साथ मानसिक रूप से भी संतुष्टि मिलती है। वहीं, कुणाल षाड़ंगी ने विश्व चिकित्सक दिवस पर सभी चिकित्सकों के योगदान के प्रति आभार जताते हुए कहा कि तमाम चुनौतियों के बीच डॉक्टर ईश्वर के दूत के रूप में लोगों की सेवा करते हैं। चिकित्सकों के योगदान का सम्पूर्ण मानव समाज सदैव कृतज्ञ रहेगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के प्रति हमारा कर्तव्य है कि हम भी उनका ध्यान रखें और उन्हें सहयोग करें।
रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी की अध्यक्ष निकिता मेहता, सचिव उमंग झुनझुनवाला, अमिश मेहता, जितेश टोंक, अल्पा पारिख,सिमरन सग्गू, स्मिता पारिख, जयश्री गोयल,दीपिका डोकानिया, किरण देबुका, हेतल अरदेसा, प्रियंका सिंह, कमल मखती, रक्षा मखती, निशा टोंक, गर्विता टोंक, रवि रूंगटा,नविता रूंगटा, उर्वी अडेसरा,गौतम सिंह, नलिन गोयल, खुशबू झुनझुनवाला समेत अन्य सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker