FeaturedJamshedpur

विधायक सरयू राय ने 10 सरकारी स्कूलों में वितरण किया 2800 सेनेटाइजर मास्क, 50 ऑक्सीमीटर

जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के द्वारा पूर्वी विधानसभा के अंतर्गत स्थित 10 सरकारी उच्च विद्यालयों में वहाँ अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए मास्क, सेनिटाइजर एवं ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया गया। इन 10 सरकारी उच्च विद्यालयों में लगभग 2800 सैनिटाइजर, 2800 मास्क एवं 50 ऑक्सीमीटर वितरण किया गया। इन विद्यालयों में बीपीएम $2 उच्च विद्यालय बर्मामाइंस, राजकीय उच्च विद्यालय बिरसानगर, पीपुल्स अकेडमी उच्च विद्यालय न्यू बाराद्वारी, आदिवासी उच्च विद्यालय सीतारामडेरा, हिन्दुस्तान मित्र मंडल उच्च विद्यालय गोलमुरी, हरिजन उच्च विद्यालय भालुबासा, राजकीय उच्च विद्यालय लक्ष्मीनगर, टाटा वर्कर्स यूनियन उच्च विद्यालय सिदगोड़ा, माइकल जॉन बालिका उच्च विद्यालय टिनप्लेट, उत्क्रमित कालीमाटी उच्च विद्यालय जेम्को शामिल हैं।

विधायक सरयू राय ने बताया है कि झारखंड सरकार के द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत उच्च विद्यालयों को खोलने की अनुमति दी गयी है। सरकारी उच्च विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ हो गया है। ऐसे में सरकारी उच्च विद्यालयों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को कोविड से बचाव के लिए मास्क और सेनिटाइजर की आवश्यकता पड़ेगी। ऐसे कई विद्यार्थीं हैं जिनके अभिभावक अपने बच्चों को ये सामग्री उपलब्ध कराने में असमर्थ होते हैं। ऐसे में उन्हें थोड़ी राहत मिले इसके लिए उन्होंने यह निर्णय लिया कि विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार प्रत्येक सरकारी उच्च विद्यालयों में मास्क, सेनिटाइजर और ऑक्सीमीटर उपलब्ध करायी जाय। विधायक सरयू राय के द्वारा मास्क, सेनिटाइजर एवं ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराने से इन विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने काफी हर्ष व्यक्त किया और इसके लिए उन्होंने विधायक सरयू राय के प्रति अपना आभार प्रकट किया।

विधायक सरयू राय पूर्व से ही विद्यालयों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने तथा सरकारी विद्यालयों की स्थिति सुधारने को लेकर प्रयासरत रहे हैं। जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भी विधायक रहने के दौरान उन्होंने इस हेतु काफी प्रयास किया था जिसकारण कई विद्यालयों की स्थिति में सुधार आया और अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन इन सरकारी विद्यालय में कराने लगे जिससे नामांकन में वृद्धि आयी। विधायक सरयू राय अब अपने पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों में भी मूलभूत सुविधा उपलबध कराने तथा विद्यालयों की स्थिति सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने अपने शिक्षा प्रतिनिधि से सभी विद्यालयों की आवश्यकता को लेकर सर्वे कराया है। सर्वे से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न विद्यालयों में चहारदीवारी एवं कमरा निर्माण, पानी तथा बिजली जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर विभिन्न विभागों में अपनी अनुशंसा भेजी है ताकि ये उपलब्ध हो सके।
उक्त सरकारी उच्च विद्यालयों में मास्क, सेनिटाइजर एवं ऑक्सीमीटर के वितरण में जनसुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह तथा निजी सविच सुधीर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विद्यालयों में से सामग्री वितरण के पश्चात टीम सरयू राय के द्वारा साकची जुबिली पार्क गेट ंनं. 1 के समीप मीडिया कर्मियों के बीच ऑक्सीमीटर, सेनिटाइजर तथा मास्क वितरण किया गया। वितरण के मौके पर टीम सरयू की ओर से आशुतोष राय, प्रतीक शर्मा, संजय झा के अलावे भाजमो के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, पूर्वी विधानसभा के संयोजक अजय सिन्हा, मीडिया प्रभारी आकाश साह, साकची के मंडल अध्यक्ष राघवेद्र सिंह, संतोष भगत, बीजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button