FeaturedJamshedpurJharkhand

विधायक सरयू राय ने टाटा लीज़ क्षेत्र में तीन स्थलों का किया भ्रमण

जमशेदपुर. पूर्वी जमशेदपुर के विधायक सरयू राय ने शुक्रवार टाटा लीज़ क्षेत्र में तीन स्थलों का भ्रमण किया और वहाँ नागरिक सुविधाओं के स्थिति की समीक्षा किया। एक, भुईयाडीह की ग्वाला बस्ती और ब्राह्मण टोला. दूसरा बर्मा माइंस की इस्टप्लांट बस्ती और तीसरा, सीतारामडेरा का गंगोत्री अपार्टमेंट। उन्होंने तीनों क्षेत्रों में अलग अलग नागरिक सुविधाएँ बदहाल पाया। उन्होंने कहा कि ग्वाला बस्ती और ब्राह्मण टोला में टाटा स्टील की ओर से न पानी, न बिजली और न सफ़ाई की सुविधा संतोषजनक है. इन बस्तियों में जल निकासी की स्थिति अत्यंत बदतर है। दो दिन पूर्व हुई एक घंटे की बारिश से यहाँ नारकीय दृश्य उत्पन्न हो गया है। विगत फ़रवरी 2020 से इन समस्याओं के बारे में आधा दर्जन से अधिक बार जुस्को के शीर्ष स्तर पर बैठकें हुई, क्षेत्र भ्रमण हुआ, योजनायें बनीं, पर लागू नहीं हुईं और समस्या जस की तस है। इस्टप्लांट बस्ती में सुनसुनिया गेट के पास जबसे उपरि पुल बनाकर ट्रांसपोर्ट का पार्किंग बना है बग़ल की बस्ती में जलजमाव ने तबाही ला दिया है। थोड़ी सी बारिश में सड़क जलमग्न हो जाती है, पानी घरों में घुस जाता है। कारण की पार्किंग का पूरा पानी बस्ती में आ जाता है. पहले यह रेल लाईन की ओर जाता था। बग़ल में टाटा स्टील का बड़ा नाला है जिसकी वर्षों से सफ़ाई नहीं हुई है। वह नाला पूरा पानी नही खींच पाता है और काफ़ी पानी सड़क से होकर नाला तक पहुँचता है। दो दिन पूर्व हुई बारिश का पानी नाला से ओवरफ़्लो होकर गंगोत्री कंप्लेक्स के घरों में घुटना से उपर तक पहुँच गया। भू तल पर रहने वालों का काफ़ी सामान बर्बाद हो गया। नाले की सफ़ाई दो वर्ष से नहीं होने तथा कम्प्लेक्स के पीछे का नाला बग़ल में पीएम आवास बन जाने के कारण बंद हो गया है। है तो यह कंपनी का क्षेत्र मगर जुस्को इसकी सफ़ाई नहीं करता है। कहता है पीएम आवास बन जाने बाद आपसे इसकी सफ़ाई जेएनएसी से करायें। गंगोत्री कॉम्प्लेक्स के निवासी अपने घरों और सड़कों पर बैठ गये कीचड़ की सफ़ाई खुद करा रहे हैं। जो देखेगा वहीं इनके कष्ट का अंदाज़ा लगा सकता है। जमशेदपुर की यह सूरत बदलनी है। यदि कंपनी अपनी ज़िम्मेदारी निभाने में ऐसी ही कोताही करती रही तो मैं सरकार से कहूँगा कि यह काम कराने के लिये सरकार जेएनएसी को निधि उपलब्ध कराये।

Related Articles

Back to top button