FeaturedGOVERMENTJamshedpurJharkhand

विधायक सरयू राय ने किया 4 करोड़ की लागत से 16 योजनाओं का शिलान्यास

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर के सांसद विद्युत बरण महतो की उपस्थिति में पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर विकास विभाग एवं 15वें वित्त आयोग की निधि से कार्यान्वित होने वाले 4 करोड़ 10 लाख पाँच हजार रुपए की लागत के 23 योजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें 3 करोड़ 22 लाख की लागत से 16 सड़कें तथा सतासी लाख चैंसठ हजार की लागत से 6 नागरिक सुविधा की योजनाएं शामिल हैं। उद्घाटन के मौके पर विधायक श्री राय ने कहा कि शिलान्यास किये जाने वाले योजनाओं का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर नागरिकों को समर्पित कर दिये जाएंगे। शिलान्यास में निम्नलिखित योजनाएं शामिल हैं:
-बिरसानगर, जोन नं. 2 में सड़क का निर्माण,बिरसानगर, जोन नं. 4 में नाली निर्माण एवं पेवर्स ब्लाॅक का अधिष्ठापन,बिरसानगर, जोन नं. 1 ‘बी’, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के पीछे सड़क का निर्माण,बिरसानगर, जोन नं. 5, गिट्टी मशीन के विभिन्न सड़कों का निर्माण, छायानगर, भुईयांडीह में आलो भुइयां के घर से लेकर ग्राम स्थल तक, महेश मुण्डारी के घर के बगल में एवं कंगलो मुण्डारी के घर से पुतुल भुईयां के घर के पीछे तथा मेन रोड तक एवं विजय राम के घर से एसएन गुप्ता के घर तक सड़क का निर्माण,भुइयांडीह, छायानगर, बनिया बस्ती में पेवर्स ब्लाॅक सड़क का निर्माण,भुईयांडीह, बाबुडीह पुलिया के बगल में सड़क का निर्माण,बारीडीह बस्ती, शांतिनगर, शक्तिनगर, लोहिया पथ में विभिन्न पथों का निर्माण,मोहरदा पश्चिम में विभिन्न पथों का निर्माण, मोहरदा, आशु काॅलोनी में विभिन्न पथों का निर्माण,बागुनहातु के विभिन क्षेत्रों में सड़क निर्माण,मोहरदा क्षेत्र में विभिन्न सड़कों का निर्माण एवं मरम्मतीकरण,लक्ष्मीनगर, मनीफीट, उड़िया बस्ती से मनीफीट मार्केट तक सड़क मरम्मतीकरण कार्य,टिनप्लेट चौक से केबुल वेल्फेयर क्लब तक सड़क का निर्माण,मोहरदा, अर्जुन काॅलोनी में कृष्णा दास के घर से राजीव झा के घर तक सड़क का निर्माण,बिरसानगर, रोड नं. 4 प्रथम नाला के पास से अंदर तक सड़क का निर्माण,बिरसानगर, जोन नं. 2 ‘बी’ दीपा काॅलोनी में शिव मंदिर पथ में श्री डी के सिंह के घर से श्री थापा जी के घर तक नाली का निर्माण,बिरसानगर, जोन नं. 2 ‘बी’ जाहेरस्थान पूजा स्थल गोमा किस्कु के घर से मनोज गोराई के घर होते हुए रघु मछुआ के घर के सामने तक नाली निर्माण,बर्मामाइंस वरिष्ठ नागरिक परिषद के भवन, लाईबे्ररी रूम, किचन शेड, ग्रिल तथा भवन के सामने वाहन पार्किंग हेतु शेड का निर्माण,केबल टाउन सी टाईप एरिया स्थित बजरंग अखाड़ा हनुमान मंदिर के सामने चबुतरा, शेड निर्माण एवं पेवर्स ब्लाॅक अधिष्ठापन,सीतारामडेरा स्थित ईस्ट बंगाल काॅलोनी माध्यमिक विद्यालय का चहारदीवारी का निर्माण, सिदगोड़ा टाउन हाॅल के चहारदीवारी निर्माण एवं कंटीले तारों से घेराबंदी कार्य,जोजोबेड़ा मार्केट से लेकर बारीगोड़ा रेलवे फाटक तक सड़क का निर्माण।

Related Articles

Back to top button