FeaturedJamshedpur

विधायक मंगल कालिंदी ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार हेतु मंत्री जगरनाथ को सौंपा ज्ञापन

जिला व प्रखंड के अधिकारियों को क्षेत्र भेजकर नियमित निरीक्षण हेतु निर्देशित करने की मांग

पटमदा। राज्य के सभी जिलों में सरकारी शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने व पढ़ाई का बेहतर माहौल हेतु विभागीय अधिकारियों को नियमित निरीक्षण के लिए निर्देशित करने की मांग पर शुक्रवार को जुगसलाई विधायक मंगल कलिंदी ने रांची में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मिलकर ज्ञापन सौंपा। विधायक ने कहा कि करीब दो दशकों से आंदोलित पारा शिक्षकों की मांगें पूरी होने एवं उन्हें सहायक अध्यापक के रूप में सम्मान मिलने से आपके साथ-साथ पूरे राज्य के नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है जिससे हम सभी गौरवांवित हैं और इसके प्रति लगातार आपकी सकारात्मक सोच, मेहनत और लगनशीलता बड़ी वजह रही। जिस प्रकार राज्य के सहायक अध्यापकगण कम वेतन के बावजूद अपने कर्तव्य को ईमानदारीपूर्वक निभाते रहे हैं और अब भी निभा रहे हैं। उसकी तुलना में हमारे नियमित शिक्षकों की लापरवाही व उदासीनता के कारण बच्चों की पठन-पाठन व्यवस्था एवं अन्य जरूरी विषयों पर सकारात्मक परिणाम देखने को नहीं मिल रहा है। इसका मुख्य कारण विभिन्न जिलों व प्रखंड में पदस्थापित विभागीय अधिकारियों की उदासीनता व नियमित क्षेत्र भ्रमण या औचक निरीक्षण में कमी प्रतीत होता है। क्योंकि विगत दिनांक 28 जनवरी 2022 को मैंने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अपने जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के पटमदा प्रखंड अंतर्गत दिघी मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया। जिसमें यह पाया गया कि समय से पूर्व ही वहां की शिक्षिका विद्यालय छोड़ अपने घर के लिए निकल चुकी थी। ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला कि इस तरह की स्थिति हमेशा की है और महिला शिक्षक के नाते ग्रामीण कुछ बोलने या विरोध करने से डरते हैं। ग्रामीणों की शिकायत है कि यहां कई प्रकार की कमी व खामियां हैं। हमें लगता है कि इसी तरह की स्थिति हमारे जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ राज्य के अन्य विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों में भी हो सकती है। इसलिए सभी विद्यालयों में नियमित विभागीय अधिकारियों का दौरा या निरीक्षण होना बहुत जरूरी है। विधायक ने मांग किया है कि बच्चों के हित को देखते हुए राज्य के सभी जिलों में जिलास्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को नियमित निरीक्षण हेतु निर्देशित करने की कृपा करें। इस संबंध में विधायक ने बताया कि मंत्री ने मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए पूर्वी सिंहभूम के डीएसई को दूरभाष पर ही जरूरी निर्देश दिया एवं व्यवस्था में सुधार लाने की चेतावनी दी।

Related Articles

Back to top button