FeaturedUttar pradesh

लावारिस मिली झाड़ियों के बीच डेढ़ महीने की नवजात शिशु

प्रयागराज। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बड़गड़ी पास ही लखनौटी को जाने वाली सड़क के उस पार दिनांक 3.11.2021 को दिन बुधवार को शाम जब उक्त गाँव के ही लोग शौच के लिए बाहर निकलें थे। तो बच्चे की रोने की आवाज़ उन्हें सुनाई दी। मौके पर जब उक्त व्यक्ति लोग जाकर देखा तो एक नवजात शिशु लगभग डेढ़ माह कपड़े से ढकी कपड़े पहने हुए झाड़ियों के बीच रोती विलकती दिखाई दी। तो उक्त व्यक्तियों ने गांव के लोगों को सूचना दी। जैसे ही गांव लोगों ने सुना तो रोंगटे खड़े हो गए और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई फिर वहां मौके पर तमाम तरह की बातें होने लगी कि कौन इसको उठायेगा कौन इसका पालन पोषण करेगा। तो उसी दरमियान एक मां की ममता जाग उठीं जिसका नाम सरोज कोल पत्नी मिठाई लाल निवासी बड़गड़ी जिसने बच्ची को गोद में उठा ली। मां ने बच्ची की डंठ में स्थित को देखते हुए अपने साथ अपने घर को ले आई।और उसकी साफ़ सफाई करते हुए मां ने फिर गांव के ही लोगों के माध्यम से थाना शंकरगढ़ पुलिस को सूचना दी।शंकरगढ़ थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने जैसे ही जाना मामलें का जायजा लेते हुए जब उन्होंने एक मां के पास बच्ची को सुरक्षित देखा तो उन्होंने रात बीतने का इंतजार किया। फिर उन्होंने दूसरे दिन रसूलाबांग प्रयागराज चाइल्ड लाइन को फोन कर सूचना दी।दूसरे दिन चार तारीख दिन बृहस्पतिवार को चाइल्ड लाइन से दो लोग आए। जिनका नाम नाजिया तथा वीरेंद्र जो टीम मेम्बर थे। जिन्होंने अपनी सुपुर्दगी में लेते हुए बच्ची को शकुसल प्रयागराज ले गए।ले जाते जाते मां की ममता व उसके परिवार जनों के आखों से आंसू निकलने लगे। तो चाइल्ड मेंम्बरो ने आश्वासन दिया कि आप जब चाहेगी इसकी लिखा पढीं पूरी होने के बाद पुनः वहां आकर ले जा सकती हैं।

Related Articles

Back to top button