FeaturedUttar pradesh

लड़कियों को अवश्य पढ़ाएं इनको पढ़ाने से दो घर रोशन होगा – मा0 सांसद।

नवांबगंज। फूलपुर की सांसद मती केसरी देवी पटेल ने राधा देवी बालिका इंटर कॉलेज के तीन दिवसीय अभिव्यक्ति समारोह के समापन के अवसर पर कहा कि लड़कियों को पढ़ाने से दो घर रोशन होंगे और खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र जरिया है, जो लड़कियों को तरक्की के रास्ते पर आगे ले जा सकता है। मा0 सांसद ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि शिक्षा के बिना दुनिया का विस्तार और विकास संभव नहीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता शिव प्रसाद मिश्र ने कहा कि लड़कियों की शिक्षा के बिना समाज अधूरा है। समाज के विकास के लिए इसके दोनों पहियों को बराबर समान रूप से चलना होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद अशासकीय स्ववित्तपोषित विद्यालय महासंघ संस्थापक अध्यक्ष कमलेश सिंह सिंगरौर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के इस विद्यालय में लड़कियों को पढ़ाने का जो कार्य हो रहा है उससे समाज को कई स्तर पर फायदा मिलेगा। इस अवसर पर नैनी से चलकर आए सुमन विद्या निकेतन के संस्थापक प्रधानाचार्य अशोक मिश्र ने विद्यालय के कार्यक्रम के प्रति विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उन्हें उत्साहित किया। कार्यक्रम को राष्ट्रीय रामायण मेला के महामंत्री उमेश द्विवेदी ने भी संबोधित किया। पूर्व में राजमणि शास्त्री ने स्वागत किया। इस दौरान एजी आफिस के महामंत्री प्रमोद मिश्र, मनोज पाण्डेय, चन्द्र मणि मिश्र, संजय सिंह बघेल, भोला पटेल, राम मूरत पटेल,चन्द्रिका पटेल,विजय पटेल,सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button