FeaturedJamshedpurJharkhand

मोदी सरकार ने हेल्थकेयर को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा, 8 वर्ष में 21 नए एम्स के साथ 200 मेडिकल कॉलेज का हुआ निर्माण : रघुवर दास

जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक भाजपा ‘सेवा पखवाड़ा’ मना रही है। इसी कड़ी में, भाजपा जमशेदपुर महानगर द्वारा सेवा पखवाड़ा के दूसरे दिन बागुनहातु शीतला भवन में मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री एवं ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम के केंद्रीय समिति के सदस्य रघुवर दास ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। हेल्प क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक चले स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉक्टरों ने हजारों लोगों की निःशुल्क जांच कर चिकित्सकीय परामर्श दिया। इस दौरान सैकड़ों लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई प्रदान की गई। दिनभर चले जांच शिविर में स्थानीय लोगों की अच्छी खासी भीड़ रही। जहां ह्रदय, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, न्यूरो, हड्डी रोग, आंख, नाक, गला एवं दांत के प्रख्यात एवं अनुभवी डॉक्टरों ने लोगों की जांच की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशवासियों के बेहतर स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहे हैं। कोरोनाकाल के बाद देश में निर्मित निःशुल्क स्वदेशी वैक्सीन के जरिये देशवासियों को सुरक्षित किया। इसके साथ ही, कोरोना के तीसरे लहर के आंशका के बीच पूरे देश मे नए ऑक्सिजन प्लांट निर्माण के साथ बंद पड़े ऑक्सिजन प्लांट को भी प्रारंभ किया गया। रघुवर दास ने कहा कि बीते 8 वर्ष में केंद्र सरकार हेल्थकेयर को सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रखा है। भारत में हेल्थ सेक्टर में जितना कार्य पिछले आठ वर्षों में हुआ है, उतना पिछले 70 साल में भी नहीं हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई। दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत को झारखंड की धरती से देशवासियों को समर्पित किया। जिसमें पांच लाख तक का इलाज लोगों को निःशुल्क मिलता है। उन्होंने कहा कि एक समय में देश में सिर्फ 7 एम्स हुआ करते थे, अब इनकी संख्या बढ़कर 21 हो गई है। जिनमें पिछले महीने बाबा नगरी देवघर में एम्स अस्पताल का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश में 400 से भी कम मेडिकल कॉलेज थे। यानी 70 साल में 400 से भी कम मेडिकल कॉलेज। वहीं बीते 8 साल में 200 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज देश में बनाए गए हैं। पूर्व सीएम रघुवर दास ने राज्य में मुख्यमंत्री गंभीर योजना में बीमारी की संख्या घटाने और आयुष्मान योजना में राज्य सरकार के ढुलमुल रवैये पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति से स्वस्थ और समृद्ध राज्य एवं देश का निर्माण होता है। ऐसे में राज्य सरकार को स्वास्थ्य के मुद्दों पर गंभीरता से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐस आयोजनों के माध्यम से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आएगी, उन्होंने सफल आयोजन हेतु भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी। कार्यक्रम में मंच संचालन जिला महामंत्री सह कार्यक्रम प्रभारी राकेश सिंह ने किया।
इन डॉक्टरों ने की जांच: डॉ एनसी सिंघल, डॉ रिषी, डॉ अमरेश, डॉ देबाशीष, डॉ वरुण चंद्रा, डॉ संगीता सिंघल, डॉ मुकेश पटवारी, डॉ अजय गुप्ता, डॉ सरदेन्दु, डॉ नरेन, डॉ भानु, डॉ हरीश, अशफ़ाक़ आलम, डॉ एस नारायण व अन्य। इस दौरान सांसद विद्युत वरन महतो, क्रिकेटर सौरव तिवारी, प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, अभय सिंह, रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, कुलवंत सिंह बंटी, मनोज सिंह, मिथिलेश सिंह यादव, नीरज सिंह, जटाशंकर पांडेय, डॉ राजीव, भूपेंद्र सिंह, संजीव सिन्हा, बबुआ सिंह, राकेश सिंह, राजीव सिंह, कौस्तव रॉय, बिनोद सिंह, अमित अग्रवाल, धर्मेंद्र प्रसाद, बिनानंद सिरका, संतोष ठाकुर, सुरेश शर्मा, त्रिदेव चट्टराज, बिनोद राय, हेमंत सिंह, बबलू गोप, अजय सिंह, अमरजीत सिंह राजा, नारायण प्रसाद, कंचन दत्ता, कुमार अभिषेक, संतोष कुमार, विकास शर्मा, जीवन साहू, बिजेंद्र प्रसाद बैजू व अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button