FeaturedJamshedpur

मोदी ने दिया देश को त्योहारों का तोहफा–अनिल मोदी।

जमशेदपुर। भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल एवं डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने की घोषणा का स्वागत करते हुए इसे जनता के लिए त्योहारों का उपहार बताया है।उन्होनें कहा कि इस घोषणा के बाद से डीज़ल ओर पेट्रोल के दाम में कमी आई है।उन्होनें कहा कि अब राज्य सरकार को भी पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाना चहिये ताकि इनके दर में ओर गिरावट आ सके ।उन्होनें कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार हायतौबा मचा रहा था, अब माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने अचानक एक्साइज ड्यूटी घटाने की घोषणा कर दिवाली में धमाका किया है।उन्होंने कहा कि अब झारखंड सरकार को भी टीका टिप्पणी छोड़ कर पेट्रोल डीजल पर वैट घटाना चहिये ताकि आम जनता को इसका फायदा मिल सके।उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा निशुल्क टीकाकरण अभियान चल रहा है इसमें टीका लेने वालों की संख्या 100 करोड़ पार कर चुकी है।इसके अलावे देश के 80 करोड़ परिवारों को निशुल्क अन्न कल्याण योजना के तहत साल भर का राशन निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है।और अब पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में कटौती कर मोदी ने दर्शा दिया वे सच्चे अर्थों देश के जनता के लिए फिक्रमंद है।

Related Articles

Back to top button